पार्षद पद के लिए खरसिया से 01, घरघोड़ा से 02, और अध्यक्ष पद के लिए घरघोड़ा से 01 नामांकन पत्र प्राप्त।
रायगढ़ (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत रायगढ़ जिले के नगरीय निकाय चुनावों की नामांकन प्रक्रिया 22 जनवरी से शुरू हो चुकी है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में पार्षद और अध्यक्ष पद के लिए विभिन्न वार्डों में अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिए हैं।
पार्षद पद के लिए रायगढ़ नगर निगम में नामांकन

रायगढ़ नगर निगम अंतर्गत पार्षद पद हेतु 12 अभ्यर्थियों ने विभिन्न वार्डों से नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए। इनमें:-
वार्ड क्रमांक 9 से 02 अभ्यर्थी
वार्ड क्रमांक 10, 24, 29, 32, 33, 42, 43, 45, 47, और 48 से 01-01 अभ्यर्थी
वार्ड क्रमांक 26 से 02 अभ्यर्थी

खरसिया और घरघोड़ा के नामांकन
नगर पालिका खरसिया: वार्ड क्रमांक 11 में पार्षद पद के लिए 01 नामांकन।
नगर पंचायत घरघोड़ा: वार्ड क्रमांक 6 और 14 से पार्षद पद के लिए 01-01 नामांकन।

घरघोड़ा में अध्यक्ष पद के लिए 01 अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन पत्र लिया।
अन्य नगरीय निकायों की स्थिति
नगर पंचायत पुसौर, किरोड़ीमल नगर, लैलूंगा, और धरमजयगढ़ में अब तक कोई नामांकन पत्र प्राप्त नहीं हुआ है।
चुनाव प्रक्रिया का अगला चरण
नाम निर्देशन की प्रक्रिया 28 जनवरी 2025 तक जारी रहेगी। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 29 जनवरी को की जाएगी, जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित की गई है।
महत्वपूर्ण तिथियां
मतदान: 11 फरवरी 2025
मतगणना: 15 फरवरी 2025
नगरीय निकाय चुनावों को लेकर जिले में उत्साह का माहौल है, और आने वाले दिनों में नामांकन प्रक्रिया में तेजी की संभावना है।
Recent Comments