खरसिया (पब्लिक फोरम)। बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की नृशंस हत्या के बाद खरसिया के पत्रकारों ने इस अमानवीय घटना के विरोध में दिवंगत साथी के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की। दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। पत्रकारों ने मांग की कि दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर उन्हें फांसी की सजा दी जाए, ताकि पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
इस घटना ने पत्रकारिता जगत में भय और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है, और खरसिया और संपूर्ण रायगढ़ जिले सहित पूरे राज्य में न्याय की मांग जोर पकड़ रही है। छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ खरसिया और प्रेस क्लब यूनिटी खरसिया के सदस्यों ने श्रधांजलि अर्पित की जिसमे प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ खरसिया के अध्यक्ष प्रहलाद बंसल प्रेस क्लब यूनिटी के अध्यक्ष कैलाश गर्ग सचिव कैलाश शर्मा रामनारायण संटी सोनी, नटवर मित्तल, धीरज राठौर, राघवेंद्र वैष्णव, अमित साहू, राकेश गायत्री, संजय गुप्ता, हेमलाल कुर्रे श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के रायगढ़ जिलाध्यक्ष अनिल आहूजा, जगदीश मित्तल, नटवर मित्तल डिग्री लाल सिदार, पूजा जायसवाल आदि मौजूद रहे।
Recent Comments