back to top
शुक्रवार, फ़रवरी 7, 2025
होमआसपास-प्रदेशनगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2024-25

नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2024-25

फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने नवीन कार्यक्रम अनुसूची जारी

रायगढ़ (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग, रायपुर की ओर से नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 कराये जाने हेतु, फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने बाबत् पूर्व में जारी कार्यक्रमों में संशोधन करते हुए 27 दिसम्बर 2024 के माध्यम से नवीन कार्यक्रम (समय-अनुसूची) जारी किया गया है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार 1 जनवरी 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण प्रक्रिया जारी किया गया है। उक्त प्रक्रिया में विधानसभा के निर्वाचक नामवली के अद्यतन सूची में 1 जनवरी 2025 की स्थिति में पात्र (18 वर्ष पूर्ण कर चुके) सभी मतदाताओं की जानकारी रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के माध्यम से वार्डवार विभाजित कर समस्त प्राधिकृत कर्मचारियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं। इसके अतिरिक्त 31 दिसम्बर 2024 को प्रारंभिक प्रकाशन कर दावा आपत्ति प्राप्त करना प्रारंभ करते हुए 6 जनवरी 2025 समय अपरान्ह 3.00 बजे तक दावा आपत्ति प्राप्त करना, 9 जनवरी 2025 को प्राप्त दावा आपत्तियों का अंतिम निराकरण, 10 जनवरी 2025 तक प्रारूप क्र-1 में रजिस्ट्रीकरण /सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दावा करने की अंतिम तिथि, 11 जनवरी 2025 को क्र-1 में प्राप्त दावा का निराकरण करने की अंतिम तिथि, निराकरण आदेश के विरूद्ध अपील करने की अंतिम तिथि 5 दिवस के भीतर, 14 जनवरी 2025 तक परिवर्धन, संशोधन, विलोपन के प्रकरणों का साफ्टवेयर में प्रविष्टि करने, चेक लिस्ट का रजिस्ट्रीकरण अधिकारी से जांच करा कर पी.डी.एफ मुद्रण हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी को उपलब्ध कराना, अनुपूरक सूची का मुद्रण उपरांत मूल सूची के साथ संलग्न करना तथा निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाश 15 जनवरी 2025 निर्धारित किया गया है।
           छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने के संबंध में प्राप्त संशोधित कार्यक्रम अनुसार कार्यवाही की जा रही है। उक्त संबंध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को संशोधित कार्यक्रम की जानकारी उपलब्ध कराने हेतु एवं पात्र व्यक्तियों का निर्वाचक नामावली में नाम विलोपित करने बाबत् आवश्यक सहयोग प्रदान करने हेतु, जिला स्तर में 30 दिसम्बर 2024 को आवश्यक बैठक आयोजित कर अवगत कराया गया है।  

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments