back to top
शनिवार, फ़रवरी 22, 2025
होमUncategorisedकलेक्टर जनदर्शन: समस्याओं का त्वरित समाधान, किसानों को मिली राहत

कलेक्टर जनदर्शन: समस्याओं का त्वरित समाधान, किसानों को मिली राहत

किसान की समस्या का तुरंत निराकरण, भुइयां सॉफ्टवेयर में खसरे की प्रविष्टि पूरी

कोरबा (पब्लिक फोरम)। कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में कलेक्टर अजीत वसंत ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके शीघ्र समाधान के लिए निर्देश दिए। जनदर्शन में कुल 85 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें अनुकंपा नियुक्ति, सीमांकन, रकबा संशोधन, अतिक्रमण हटाने, पेंशन, आर्थिक सहायता और शिकायतों से संबंधित आवेदन शामिल थे।

किसान कमल पाटले की समस्या का त्वरित समाधान
पाली के कुटेलाभाठा गांव के किसान कमल पाटले ने जनदर्शन में बताया कि वनाधिकार पट्टे के तहत प्राप्त उनकी भूमि का खसरा भुइयां सॉफ्टवेयर में दर्ज नहीं हो पाया है। इस कारण वह अपनी धान की फसल का विक्रय नहीं कर पा रहे हैं। कलेक्टर ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए खाद्य अधिकारी और तहसीलदार पाली को तत्काल समन्वय स्थापित कर समाधान करने के निर्देश दिए।

निर्देश के अनुपालन में तहसीलदार ने किसान की समस्या की जांच की और खसरे की भुइयां सॉफ्टवेयर में प्रविष्टि पूरी कर दी। साथ ही, इसे एकीकृत पोर्टल पर दर्ज किया गया, जिससे अब किसान अपनी धान की फसल बेचने में सक्षम हो गए हैं। त्वरित समाधान से किसान ने राहत महसूस की।

समय सीमा में सभी समस्याओं का समाधान के निर्देश
कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कर नियमानुसार समय सीमा में समाधान सुनिश्चित करें। जनदर्शन में अनुकंपा नियुक्ति, सीमांकन, पेंशन, आर्थिक सहायता, रकबा संशोधन, और अतिक्रमण हटाने जैसी कई समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दिनेश कुमार नाग, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीकांत कसेर, खाद्य अधिकारी जी.एस. कंवर, और शिक्षा, समाज कल्याण एवं श्रम विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments