कोरबा (पब्लिक फोरम)। नगर पालिक निगम कोरबा के वार्ड 42 रूमगरा के शिवनगर में महिलाओं के द्वारा सुआ गीत एवं सुआ नृत्य का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
इस कार्यक्रम में महिलाओं ने मिट्टी के गौरा गौरी बनाकर उसके चारों ओर घूम कर सुआ गीत गाकर सुआ नृत्य किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से नेता प्रतिपक्ष हितानन्द अग्रवाल, सुमित तिवारी (बालको मंडल महामंत्री भाजपा) श्रीमती विद्या शुक्ला, श्रीमती ललिता साहू, श्रीमती चंद्रिका साहू, श्रीमती मालती जगत, श्रीमती मीरा पाठक, सुशीला, गायत्री, मीना, सावित्री, मान कुँवर, वीणा राव, फूलबाई, रेशमा, श्यामकली, सुखनी, राधा, भगवती, रजंती देवी, वेद मती अनीता साहू, सुकृति राय, नेहा, पूजा, छतेश्वर शुक्ला, रामनाथ साहू सहित शिव नगर के ग्रामवासी उपस्थित हुए।
Recent Comments