खरसिया (पब्लिक फोरम)। बरगढ़ सेवा सहकारी समिति (संख्या 383) में सहायक समिति प्रबंधक शिवप्रसाद डनसेना के खिलाफ कार्रवाई की गई है। यह निर्णय सहकारिता विस्तार अधिकारी और पर्यवेक्षक, अपेक्स बैंक शाखा खरसिया द्वारा 13 दिसंबर 2024 को प्रस्तुत संयुक्त निरीक्षण प्रतिवेदन के आधार पर लिया गया।
निरीक्षण रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के दौरान धान खरीदी प्रक्रिया में धान उपार्जन नीति और निर्देशों का पालन नहीं किया गया। बरगढ़ और बोतल्दा उपार्जन केंद्रों पर धान खरीदी में लापरवाही के चलते डनसेना को उनके पद से हटा दिया गया।उनकी जगह शंभू राम चौहान को सहायक समिति प्रबंधक के रूप में नियुक्त किया गया है। चौहान को 16 दिसंबर 2024 से खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के तहत धान खरीदी का पूर्ण प्रभार और वित्तीय अधिकार सौंपे गए हैं। यह निर्णय समिति की बैठक में लिया गया, जिसमें अध्यक्ष छत्तर सिंह सिदार, यशवंत जायसवाल, जयप्रकाश डनसेना, जगत पटेल, रामसिंह सिदार और लोकनाथ चौहान उपस्थित रहे।
उनकी जगह शंभू राम चौहान को सहायक समिति प्रबंधक के रूप में नियुक्त किया गया है। चौहान को 16 दिसंबर 2024 से खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के तहत धान खरीदी का पूर्ण प्रभार और वित्तीय अधिकार सौंपे गए हैं। यह निर्णय समिति की बैठक में लिया गया, जिसमें अध्यक्ष छत्तर सिंह सिदार, यशवंत जायसवाल, जयप्रकाश डनसेना, जगत पटेल, रामसिंह सिदार और लोकनाथ चौहान उपस्थित रहे।
इस कदम का उद्देश्य धान खरीदी प्रक्रिया को पारदर्शी और सुचारू बनाना है।
Recent Comments