back to top
बुधवार, फ़रवरी 5, 2025
होमआसपास-प्रदेशजिले के तीन लाख से अधिक महतारी वदन के लाभार्थियों को मिलेगा...

जिले के तीन लाख से अधिक महतारी वदन के लाभार्थियों को मिलेगा विष्णु की पाती


रायगढ़(पब्लिक फोरम)। 15 दिसम्बर 2024/ जिले में 3 लाख से अधिक महतारी वदन योजना की लाभांवित हितग्राहियों को मुख्यमंत्री की ओर से विष्णु की पाती मिलेगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने विष्णु की पाती का वितरण कार्य की शुरुवात ग्राम तेलगी, विकासखंड पुसौर की निवासी श्रीमती सोन कुवर को उनके घर जाकर यह पाती सौपा। जब सोन कुवर से पूछा गया कि आपको महतारी वंदन योजना से कितनी राशि मिलती है तब उन्होंने इशारा में अपना उंगली उठाकर 01 हजार मिलना बताया गया, उनसे जब यह पूछा गया कि मिल रही राशि से आप क्या उपयोग करती हैं तो उनके द्वारा कहा गया कि हम वृद्ध हैं उस राशि का उपयोग दवाई तथा अन्य चीजों में खर्च होता है। राज्य शासन के निर्देश पर  महतारी वंदन योजना से लाभांवित हितग्राहियों को यह पाती मिलेगा, जिसमें माता बहनों की खुशहाली रोजमर्रा की जरूरत, परिवार की पोषण और स्वास्थ्य के लिए राशि का उपयोग, बच्चों की पढ़ाई पर जोर दिया गया है। पाती का वितरण आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से करने का निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने दिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments