back to top
रविवार, जुलाई 6, 2025
होमआसपास-प्रदेश103 बोरी अवैध धान के साथ एक ट्रैक्टर जब्त

103 बोरी अवैध धान के साथ एक ट्रैक्टर जब्त

अवैध धान परिवहन का मामला, मंडी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

रायगढ़ (पब्लिक फोरम)। राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में खरीफ  विपणन वर्ष 2024-25 में धान खरीदी का कार्य तेजी से चल रहा है। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में जिले में अंतर्राज्यीय अवैध धान परिवहन एवं अवैध धान पर रोक लगाने हेतु चेक पोस्ट एवं जांच दल का गठन किया गया है। जिनके द्वारा नियमित रूप से सतत निगरानी एवं कार्रवाई की जा रही है।

इसी कड़ी में 13 दिसम्बर को तहसील तमनार के हमीरपुर चेक पोस्ट ओडि़सा बार्डर पर 103 बोरी अवैध धान की जप्ती की गई। उक्त धान को ग्राम तिलाईपाली के विजय गुप्ता द्वारा ट्रैक्टर में लोड करके लाया जा रहा था। टे्रक्टर सहित धान को जब्ती कर हमीरपुर समिति को सुपुर्दगी दी गई और जप्त धान का मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments