back to top
मंगलवार, जनवरी 27, 2026
होमआसपास-प्रदेशअपर कलेक्टर ने किया राज्योत्सव स्थल का निरीक्षण

अपर कलेक्टर ने किया राज्योत्सव स्थल का निरीक्षण

बैठक लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश

कोरबा(पब्लिक फोरम)। 28 अक्टूबर 2024/ राज्य शासन के निर्देशानुसार कोरबा जिले में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन एवं विभागीय स्टालों की तैयारी के संबंध में कलेक्टर के दिशा निर्देशन में अपर कलेक्टर श्री दिनेश कुमार नाग ने अधिकारियों की बैठक ली और कार्यक्रम स्थल डॉ.भीमराव अम्बेडकर ओपन आडिटोरियम स्थल का निरीक्षण किया।
कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में अपर कलेक्टर श्री नाग ने कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक तैयारी मंच निर्माण, लाईट, साउंड, वेरिकेटिंग, व्हीआईपी बैठक व्यवस्था, दर्शक दीर्घा, कलाकारों के ठहरने, भोजन, आवास, पुरस्कार, प्रतीक चिन्ह, प्रचार-प्रसार तथा विभागीय योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होने कार्यक्रम स्थल में पेयजल एवं स्वास्थ्य व्यवस्था के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक के पश्चात अपर कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर पीडब्ल्यूडी के ईई श्री जी.आर.जांगड़े एवं एसडीएम श्री सरोज महिलांगे को कार्यक्रम के तैयारी के संबंध में निर्देशित किया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल में एंट्री एवं स्टालों के लिए अवलोकन हेतु रूट निर्धारित करने तथा पार्किंग व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री मनोज कुमार बंजारे, अपर आयुक्त श्री विनय मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट श्री गौतम सिंह, उपायुक्त श्री त्रिवेदी, सहायक आयुक्त श्री श्रीकांत कसेर, विद्युत एवं यांत्रिकी से सीमा साहू आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments