गुरूवार, नवम्बर 21, 2024
होमआसपास-प्रदेशतीन दिवसीय क्षमता विकास कैंप आयोजित14 पीएमश्री प्राथमिक विद्यालय के 296 विद्यार्थियों...

तीन दिवसीय क्षमता विकास कैंप आयोजित14 पीएमश्री प्राथमिक विद्यालय के 296 विद्यार्थियों की रही सहभागिता



रायगढ़ (पब्लिक फोरम)। कलेक्टर  कार्तिकेया गोयल के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में जिले के 07 विकास खंडों में संचालित 14 पीएमश्री प्राथमिक विद्यालय के लगभग 300 विद्यार्थियों का क्षमता विकास कैंप स्थानीय पीएमश्री नटवर शासकीय इंग्लिश स्कूल रायगढ़ में आयोजित हुआ। इस तीन दिवसीय क्षमता विकास कैंप में विशेषज्ञों के द्वारा विद्यार्थियों को 29 प्रकार के हुनर से अवगत कराया गया। जिसे बच्चों ने पूरे मनोयोग से अपनी अभिरुचि के अनुसार सीखा।

पीएमश्री विद्यालय के सहायक जिला नोडल अधिकारी एवं एपीसी श्री आलोक स्वर्णकार ने बताया कि इन गतिविधियों में मोबाइल मेटा से, कंप्यूटर से पाठ्य सामग्री सर्च करना, मिट्टी कला, पेपर कटिंग, आर्टिफिशियल ज्वेलरी निर्माण, भाषा सीखने की बारीकियों का ज्ञान,  गणित के टेबल याद करने के तरीके, गणित की संख्याओं को आसानी से हल करने के तरीके, गणित के विभिन्न प्रकार के खेल सहित अन्य गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई। इस क्षमता विकास कैंप में सुश्री सोमा दास, श्री श्याम नारायण श्रीवास्तव, चित्रकला एवं लाइन पेंटिंग में मनोज श्रीवास्तव जैसे प्रशिक्षकों के द्वारा इन बच्चों को अनेक प्रकार के हुनर से अवगत कराया गया।

प्रतिदिन शाम को भोजन के पश्चात विद्यार्थियों के अंदर छिपी अंतर निहित क्षमता परखने तथा मंच में भय को दूर करने के लिए उनके लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों के साथ उनके मार्गदर्शन शिक्षक ने भी पूरे उत्साह के साथ अपनी भागीदारी प्रस्तुत की।

अंतिम दिवस के सांस्कृतिक कार्यक्रम में डीएमसी नरेंद्र चौधरी ने शिक्षकों एवं बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हम पीएमश्री विद्यालय की स्थापना के बाद बच्चों के संपूर्ण विकास चाहे वह अकादमी विकास हो या सामाजिक विकास हो या सांस्कृतिक विकास हो हमें शासन के निर्देश के अनुसार पूर्ण करते हुए इन बच्चों को एक सफल एवं लाभकारी नागरिक बनाना है। इसके लिए हमें विशेष प्रकार से इन बच्चों को तैयार करना होगा तथा अतिरिक्त समय देना होगा। उन्होंने सभी बच्चों को प्रमाण पत्र, पैंट शर्ट तथा मोमेंटो भी प्रदान किया। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. राव, डी एम सी नरेंद्र चौधरी एवं पीएमसी विद्यालय के सहायक जिला नोडल अधिकारी श्री आलोक स्वर्णकार ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments