कोरबा (पब्लिक फोरम)। शहर में मीठे स्वाद और बेहतरीन बेकरी की चाह रखने वालों के लिए एक शानदार खबर है। नेचुरियल स्वीट्स एंड बेक्स की तीसरी ब्रांच का भव्य शुभारंभ आज 28 अक्टूबर 2024 को निहारिका क्षेत्र के निहारिका टॉकीज कॉम्प्लेक्स में हुआ। यह ब्रांड कोरबा के लोगों के बीच अपने शुद्ध दूध और देसी घी से बनी मिठाइयों के लिए पहले से ही एक प्रमुख पहचान बना चुका है।
नेचुरियल की शुरुआत और सफर
नेचुरियल स्वीट्स एंड बेक्स के संस्थापक राजन बर्नवाल और दीपक लाम्बा ने अपने विजन और मिशन के साथ इस सफर की शुरुआत 7 मई 2019 को कोरबा के मेन रोड ट्रांसपोर्ट नगर में की। उनका उद्देश्य कोरबा के लोगों को बड़े शहरों के तर्ज पर शुद्धता और गुणवत्ता से भरपूर मिठाइयाँ और बेकरी उत्पाद उपलब्ध कराना था। धीरे-धीरे इस ब्रांड ने कोरबा के लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई, और इसकी पहचान शहर के एक प्रमुख ब्रांड के रूप में उभरी।
गौ पालन से मिठाई उद्योग तक
साल 2017 में राजन बर्नवाल और दीपक लाम्बा ने अपने गौ पालन के शौक को व्यवसाय का रूप देते हुए 300 गायों और भैंसों के साथ श्री गणेश डेयरी फार्म की स्थापना की, जहां उन्होंने शुद्ध दूध का उत्पादन किया। इस डेयरी फार्म की सफलता और ग्राहकों की बढ़ती मांग ने उन्हें मिठाई और बेकरी उद्योग में कदम रखने की प्रेरणा दी, और इसी के साथ 2019 में नेचुरियल स्वीट्स एंड बेक्स की शुरुआत हुई।
तीसरी शाखा का शुभारंभ और युवा पीढ़ी की जिम्मेदारी
नेचुरियल की सफलता को देखते हुए, 6 अक्टूबर 2019 को उन्होंने पुराना बस स्टैंड मेन रोड पर दूसरी ब्रांच शुरू की। अब 2024 में ग्राहकों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए निहारिका क्षेत्र में तीसरी ब्रांच खोली गई है। इस नई शाखा का संचालन उनकी युवा पीढ़ी शुभम लाम्बा और शांतनु लाम्बा को सौंपा गया है, जो अपनी मेहनत और शोध के माध्यम से कोरबा के ग्राहकों को नई-नई मिठाई और बेकरी की वैरायटीज उपलब्ध करा रहे हैं। उनकी मेहनत और ग्राहकों का आशीर्वाद ही इस सफलता का आधार है।
ग्राहकों का विश्वास और मिठाई की नई रेंज
नेचुरियल स्वीट्स एंड बेक्स अपने ग्राहकों को न केवल शुद्धता, बल्कि हर अवसर के लिए एक खास मिठाई और बेकरी उत्पाद उपलब्ध कराता है। नई ब्रांच के साथ, यह उम्मीद की जा रही है कि कोरबा के लोग यहां की नई रेंज का भरपूर आनंद लेंगे और यह ब्रांड अपनी गुणवत्ता और स्वाद के साथ नए आयाम छुएगा।
नेचुरियल के इस तीसरे ब्रांच के शुभारंभ से कोरबा के लोगों में उत्साह
इस शुभारंभ समारोह में स्थानीय लोगों के साथ-साथ मिठाई और बेकरी के प्रशंसकों का खास उत्साह देखा गया। नेचुरियल की इस सफलता ने यह साबित कर दिया है कि गुणवत्ता और मेहनत से कोई भी व्यवसाय अपनी अलग पहचान बना सकता है।
Recent Comments