संकुल शैक्षिक समन्वयकों की हुई विभागीय समीक्षा बैठक
रायगढ़(पब्लिक फोरम)।14 अक्टूबर 2024/ संयुक्त संचालक शिक्षा श्री आर.पी.आदित्य की अध्यक्षता में रायगढ़ जिले के सभी 250 संकुलों के शैक्षिक समन्वयकों की विभागीय समीक्षा बैठक सृजन सभा कक्ष में आयोजित की गई। श्री आदित्य द्वारा सभी सीएसी को अपने संकुल के अधीन आने वाले समस्त शालाओं का माह में कम से कम दो बार अनिवार्यता अवलोकन करने एवं अवलोकन के दौरान सभी बिंदुओं को उल्लेख करते हुये कक्षवार बच्चों की गुणवत्ता जाँच कर टीप अनिवार्यता लिखने के निर्देश दिए। अवलोकन के दौरान बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता की भली-भांति जांच करने एवं गुणवत्ता सुधार हेतु आवश्यक सहयोग करने के निर्देश दिए। इसी तरह विकासखण्ड स्तर एवं जिला स्तर के सभी अधिकारियों को नियमित रूप से स्कूलों का नियमित रूप से निरीक्षण के अनुपस्थित शिक्षकों एवं कर्मचारियों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। शालाओ में अतिरिक्त पुस्तकों एवं गणवेश को विषयवार संकलित कर संकुल में सुरक्षित रखने के निर्देश दिये। जेडी ने लगातार एवं अनियमित रूप से अनुपस्थित कर्मचारियों की जानकारी लेते हुये इन पर विधिसम्मत कार्यवाही करने के निर्देश दिये एवं प्रस्ताव उच्च कार्यालय को भेजने को कहा। सभी शालाओ में नियमित रूप से साप्ताहिक, मासिक परीक्षा लेने और इनकी परिणामों की समीक्षा करने, प्रत्येक शिक्षक का डेली डायरी अनिवार्यता तैयार करने, सभी सीएसी को सीएसी डायरी तैयार कर प्रतिदिन का लेखा रखने के निर्देश दिये गये।
शिक्षा विभग के लंबित अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों के निराकरण के लिये जिला स्तर पर आगामी 24 एवं 25 अक्टूबर 2024 को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कैम्प लगाकर निराकरण करने के निर्देश दिये। मीटिंग के दौरान अपार आई डी बनाने के लिये युडाइस पोर्टल पर सभी छात्रों का आधार से वेरिफिकेशन करने एवं जिन छात्रों का वेरिफिकेशन हो गया है उनका आज से अपार आई डी जनरेट करने एवं जिनका वेरिफिकेशन पूर्ण नही है, उनसे आधार कार्ड मंगाकर वेरिफिकेशन तत्काल पूर्ण करते हुये अपार आई डी जनरेट करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान सहायक संचालक श्री राय द्वारा विभागीय प्रकरणों को समय सीमा में निदान करने एवं स्कूलों का निरीक्षण लगातार करने के निर्देश दिये।
समीक्षा बैठक के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.के.वी.राव, जिला मिशन समन्वयक नरेन्द्र चौधरी, जिला परियोजना अधिकारी देवेंद्र वर्मा, सहायक संचालक तरसिला एक्का, उत्कर्ष जिला नोडल एवं एपीसी भुवनेश्वर पटेल, एपीसी आलोक स्वर्णकार, बीईओ रायगढ़ घनाराम जाटवर, पुसौर दिनेश पटेल, खरसिया शैलेश देवांगन, धरमजयगढ़ रवि सारथी, घरघोड़ा सुन्दरमणि कोंध, तमनार मोनिका गुप्ता, बीआरसी धरमजयगढ़ मनोज साहू, खरसिया प्रदीप साहू एवं रायगढ़ मनोज अग्रवाल उपस्थित रहे।।
Recent Comments