पूर्व मंत्री एवं खरसिया विधायक उमेश नंदकुमार पटेल के मुख्य आतिथ्य में हुआ रावण दहन कार्यक्रम
रायगढ़ (पब्लिक फोरम)। किरोड़ीमल नगर में हर्षोल्लास के साथ विजयादशमी का पर्व मनाया गया। पूर्व मंत्री एवं विधायक उमेश नंदकुमार पटेल के मुख्य आतिथ्य में विभिन्न कार्यक्रम सहित रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। विदित हो की वर्षों से चले आ रहे परंपरानुसार कोकड़ीतराई, किरोड़ीमल में हर्षोल्लास के साथ विजयादशमी का पर्व मनाया गया।
इस दिन नगर के खेल मैदान में भव्य और आकर्षक मेला लगाया जाता है जिसका आकर्षण देखते ही बनता है। यह मेला इस क्षेत्र का सबसे बड़ा मेला होता है। जिसमें श्रीराम जी की असत्य पर सत्य की जीत को जनता के सामने प्रदर्शित करने हेतु भव्य राम शोभा यात्रा निकाला गया, जो पुरे नगर में भ्रमण करते हुए खेल मैदान तक आया तत्पश्चात मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी के प्रतीकात्मक स्वरूप द्वारा रावण दहन किया गया। यहां प्रत्येक वर्ष की भांति मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया जिसे मेला देखने आए आगंतुकों खूब सराहा। मेले में शोभा यात्रा आतिशबाजी और रावण दहन आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा। रावण दहन होते ही पूरा मेला जय श्रीराम के गगनचुंबी उद्घोष से गूंज उठा।
उक्त कार्यक्रम प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं खरसिया के विधायक उमेश नंदकुमार पटेल के आतिथ्य में शुभारंभ हुआ। उन्होंने हमेशा की भांति सभी नगरवासियों को विजयादशमी की बधाई देते हुए आयोजन समिति को बधाई देते हुए जनता जनार्दन को उक्त कार्यक्रम में आमंत्रित करने हेतु आभार भी प्रकट किया। उन्होंने कार्यक्रम के सम्बोधन में कहा की सभी को अपने मन के रावण को खत्म करके न्यायप्रिय भगवान राम जैसे ही उदारवादी विचारधारा रखना चाहिए ताकि मानवता को बल मिले। उन्होंने अंत में इस वर्ष के कार्यक्रम के भव्यता और संगठनात्मक एकता को सराहते हुए अपने भाषण में सभी की पीठ थपथपाते हुए सभी सदस्यों के योगदान को सराहा और उम्मीद जताई की प्रतिवर्ष उक्त कार्यक्रम की भव्यता बढ़ते रहें।
Recent Comments