खरसिया (पब्लिक फोरम)। राष्ट्रीय राजमार्ग 49 पर रायगढ़-बिलासपुर मार्ग के समीप ग्राम उल्दा में स्थित बरगढ़ पहाड़ पर मां वैष्णो देवी का मंदिर विराजमान है। नवरात्रि के पावन पर्व पर यहां श्रद्धालुओं की आस्था का अद्भुत दृश्य देखने को मिलता है। नौ दिनों तक मंदिर में सुबह-शाम भंडारे का आयोजन किया जाता है, जहां भक्तजन माँ के दर्शन और प्रसाद ग्रहण करने आते हैं।
सप्तमी तिथि के विशेष अवसर पर 501 कन्याओं ने उत्साह और भक्ति से ओत-प्रोत होकर मां वैष्णो देवी के आंगन से मनोकामना कलश यात्रा निकाली। कर्मा मांदर की धुन पर नाचते हुए इन कन्याओं ने पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया। कलश यात्रा का आयोजन इस मान्यता से किया जाता है कि इससे भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और मां वैष्णो देवी सभी पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखती हैं।
कलश यात्रा के दौरान, श्रद्धालु और आयोजक पूरी श्रद्धा से इस यात्रा का हिस्सा बने, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्साह और भक्ति का माहौल व्याप्त हो गया। इस आयोजन से जुड़ी धार्मिक भावना, आस्था और समाज की एकजुटता को देखते हुए यह स्पष्ट होता है कि यह यात्रा एक धार्मिक अनुष्ठान होने के साथ-साथ समाज को जोड़ने का भी माध्यम है। (राघवेंद्र वैष्णव)
Recent Comments