शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024
होमआसपास-प्रदेशखरसिया में होगा विशाल दशहरा मेला का आयोजन

खरसिया में होगा विशाल दशहरा मेला का आयोजन

राम राज्य गद्दी पर आएंगे बॉलीवुड के कलाकार

खरसिया(पब्लिक फोरम)। प्रेस एवं नगर समिति की ओर से रुपेश सर्राफ संयुक्त रूप से दशहरा समिति बनाए जाने का निर्णय लिया गया जिसमें प्रेस क्लब यूनिटी के अध्यक्ष कैलाश गर्ग एवं रूपेश सर्राफ संयुक्त जवाबदारी दी गई दशहरा उत्सव धूमधाम से बनाया जाए। इसके लिए प्रेस क्लब के सदस्यों को भी इसमें सम्मिलित किया गया है जिससे विजयदशमी समिति की भव्यता और बढ़ जाएगी द्वारा विजयादशमी महोत्सव समिति द्वारा इस बार विशाल दशहरा मेला का आयोजन किया जा रहा है खरसिया का दशहरा मेला पूरे छेत्र में विख्यात है आसपास के सैकड़ो गांवों से ग्रामीण बंधु दशहरे मेले का आनंद लेने सपरिवार आते है।
12 अक्टूबर को विराट दशहरे मेले का आयोजन नगर के टाउनहाल मैदान में किया जा रहा है जिसमे भव्य मीना बाजार आया है जिसमे आकर्षक झूले सुसज्जित दुकाने लगी होंगी इसके साथ ही ओडिशा की प्रसिद्ध आतिशबाजी इस बार टाउनहाल मैदान में देखने को मिलेगी वही 12 अक्टूबर को ही रावण दहन का कार्यक्रम रात्रि 7 बजे राजा राम के हाथों सम्पन्न होगा। अगले दिन 13 अक्टूबर को राम राज्य गद्दी के उपलक्ष्य में मुम्बई प्रसिद्ध बॉलीवुड नाइट का आयोजन किया गया है जिसमे जसलीन मथरू (बिग बॉस 12 फेम) शिरकत करेगी ।
रावण दहन के कार्यक्रम में मुख्यअतिथि देवेंद्र प्रताप सिंह सांसद राज्यसभा होंगे वही कार्यक्रम की अध्यक्षता उमेश पटेल विधायक खरसिया करेंगे विशिस्ट अतिथि के तौर पर राधा सुनील शर्मा नपा अध्यक्ष होंगी। समिति इस प्रकार से है संयोजक बजरंग अग्रवाल (एलआर) कमल गर्ग, अध्यक्ष रूपेश सराफ, सचिव जगदीश मित्तल, विजय शर्मा, कोषाध्यक्ष सौरभ BD, साहिल शर्मा, उपाध्यक्ष प्रहलाद बंसल, कैलाश शर्मा, संजय शर्मा ढोल्लू, डॉ श्रवण श्रीवानी, राकेश गर्ग, महावीर सोनी, अजय रिंकू, मुकेश गर्ग, अरुण टायर, राहुल बीड़ी, संदीप पतंजलि, दीपक हमालपारा, अनिल गर्ग, अंकित छोटू, राधे राठौर, अजय ज्वेलर्स, कार्यक्रम प्रभारी अशोक पत्रकार, रामनारायण सन्टी सोनी, कैलाश गर्ग, जेपी पत्रकार, सह सचिव उमाशंकर शर्मा, मनीष रावलानी, धीरज राठौर, सह कोषाध्यक्ष ऋषभ (एलआर) मनीष अग्रवाल (पत्रकार) है सभी लोग कार्यक्रम को सफल बनाने में दिन रात लगे हुए है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments