back to top
शुक्रवार, सितम्बर 12, 2025
होमआसपास-प्रदेशआयुष्मान कार्ड पंजीयन के लिए चलाया जा रहा आपके द्वार आयुष्मान अभियान

आयुष्मान कार्ड पंजीयन के लिए चलाया जा रहा आपके द्वार आयुष्मान अभियान


आयुष्मान पखवाड़ा 30 सितंबर तक होगा आयोजित

रायगढ़(पब्लिक फोरम) राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में जिले में 20 सितम्बर से 30 सितम्बर 2024 तक आयुष्मान पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। खास बात यह है कि इस दौरान घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड पंजीकरण किया जा रहा है।
          पखवाड़े के दौरान हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड का पंजीयन के लिए आपके द्वार आयुष्मान अभियान चलाया जा रहा है। जनप्रतिनिधियों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से आयुष्मान चौपाल और सभा का भी आयोजन किया जाएगा। आयुष्मान भारत स्वास्थ्य जांच शिविर, आयुष्मान भारत साइकिल एवं बाइक रैली, स्कूलों में निबंध प्रतियोगिता, स्वास्थ्य दौड़ का आयोजन समेत विभिन्न आयोजन किए जाएंगे। इस दौरान आयुष्मान कार्ड कैंपेन आंगनवाड़ी, ग्राम पंचायत भवन, स्कूल, वृद्धा आश्रम व अन्य जगहों पर आयोजन करते हुए ग्रामवासियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। स्वच्छता शपथ के साथ-साथ आयुष्मान कार्ड के लाभ व हितग्राहियों के अनुभव सांझा करना, आयुष्मान कार्ड में ब्लॉकिंग करने वाले स्वास्थ्य संस्थाओं को पुरस्कृत करना, बच्चों में निबंध, खेलकूद व चित्रकारी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
         आयुष्मान पखवाड़ा में पूरे जागरूकता कार्यक्रम और विभिन्न गतिविधियां भी होंगी। आपके द्वार आयुष्मान अभियान के तहत घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिये नामांकन किया जाएगा।  योजना के सफल क्रियान्वयन में योगदान देने वाले अस्पतालों, आशा कार्यकर्ताओं और अन्य हितधारकों को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। अभियान में  ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष रूप से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments