कोरबा (पब्लिक फोरम)। राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में “वजन त्यौहार” का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य 0 से 6 वर्ष की आयु के बच्चों का वजन करके कुपोषण की स्थिति का आकलन करना और जिन बच्चों का वजन कम है, उन्हें चिन्हित करना है। इससे कुपोषण की वास्तविक स्थिति का पता लग सकेगा और बच्चों को आवश्यक पोषण सहायता प्रदान की जा सकेगी।
कार्यक्रम के दौरान, आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को पूरक पोषण आहार भी वितरित किया जा रहा है और उनके परिजनों को पोषक तत्वों और सही आहार के महत्व के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि बच्चों को स्वस्थ और संतुलित आहार मिले ताकि उनका समुचित शारीरिक और मानसिक विकास हो सके।
दोंदरो सेक्टर के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में भी “वजन त्यौहार” धूमधाम से मनाया गया। यहां बच्चों का वजन कर कुपोषण स्तर की जांच की गई, जिसमें 90 बच्चों का वजन किया गया और एक बच्चे को कुपोषित के रूप में चिन्हित किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बच्चों के अभिभावकों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की और उन्हें सलाह दी कि वे अपने बच्चों को पौष्टिक और संतुलित आहार दें ताकि वे स्वस्थ रह सकें।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रद्धा साहू ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन से न केवल बच्चों की पोषण स्थिति की जानकारी मिलती है, बल्कि अभिभावकों को भी सही मार्गदर्शन मिलता है। इस आयोजन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं जैसे श्रद्धा साहू, कृष्णो बाई, लक्ष्मीन देवांगन, संतोषी, सरोज, बसंती, बुदनी कंवर, करुणा कंवर, सिलमंती, और सती कर्ष का विशेष योगदान रहा।
यह पहल समाज के उन वर्गों तक पहुंच बनाने का प्रयास है, जहां कुपोषण एक गंभीर समस्या है। सही समय पर सही जानकारी और पोषण उपलब्ध कराकर बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार लाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।
Recent Comments