मंगलवार, दिसम्बर 3, 2024
होमआसपास-प्रदेशएथलेटिक्स में अस्मि साहू की ऐतिहासिक सफलता: तीन स्वर्ण पदक जीतकर राष्ट्रीय...

एथलेटिक्स में अस्मि साहू की ऐतिहासिक सफलता: तीन स्वर्ण पदक जीतकर राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई!

कोरबा/बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। डीपीएस बालको की छात्रा अस्मि साहू ने सीबीएसई एथलेटिक्स मीट क्लस्टर-9 (भुवनेश्वर, उड़ीसा) में अपनी अद्वितीय प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अंडर-19 वर्ग की ऊंची कूद, 100 मीटर दौड़ और 400 मीटर x 4 रिले स्पर्धाओं में तीन स्वर्ण पदक हासिल किए। इस शानदार प्रदर्शन के साथ उन्होंने 6-10 अक्टूबर 2024 को वाराणसी में होने वाली राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है।

इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के चुने हुए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। अस्मि की यह अभूतपूर्व सफलता उनके अथक परिश्रम और डीपीएस बालको के खेल शिक्षक एस. एन. शुक्ला के कुशल मार्गदर्शन का परिणाम है।

डीपीएस बालको के प्राचार्य कैलाश पवार ने अस्मि की इस उपलब्धि पर गहरी खुशी व्यक्त की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। अस्मि के इस सुनहरे सफर पर उनके माता-पिता समय साहू और ज्योति साहू गर्वित महसूस कर रहे हैं, जो बालको में कार्यरत हैं।

अस्मि साहू की इस उपलब्धि से यह साबित होता है कि कड़ी मेहनत, समर्पण और सही मार्गदर्शन से कोई भी ऊंचाई हासिल की जा सकती है। तीन स्वर्ण पदक जीतना न सिर्फ अस्मि के लिए बल्कि पूरे स्कूल और क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। इस सफलता का श्रेय जहां अस्मि की मेहनत को जाता है, वहीं उनके शिक्षक और माता-पिता का सहयोग भी इसे संभव बनाने में महत्वपूर्ण रहा है। यह खबर खेल के प्रति युवा प्रतिभाओं को प्रेरित करने वाली है और बताती है कि छोटे शहरों और साधारण पृष्ठभूमि से आने वाले छात्र भी बड़े सपने देख सकते हैं और उन्हें साकार कर सकते हैं।
इस प्रकार, अस्मि की कहानी नए खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा स्रोत बन सकती है, जो उन्हें अपने सपनों की ओर निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।

मोदी जी की गारंटी के अधिकांश वायदों को एक साल के...

जनादेश दिवस: प्रदेश की महिलाओं को मिली महतारी वंदन योजना की 10वीं किश्तरायगढ़ में बनेगा राज्य का सबसे बड़ा नालंदा परिसर:मुख्यमंत्री ने किया भूमिपूजनरायगढ़...
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments