back to top
सोमवार, दिसम्बर 23, 2024
होमआसपास-प्रदेशकलेक्टर अजीत वसंत का आश्वासन: आर्थिक तंगी के बावजूद नहीं रुकेगी बेटे...

कलेक्टर अजीत वसंत का आश्वासन: आर्थिक तंगी के बावजूद नहीं रुकेगी बेटे की पढ़ाई, छात्रवृत्ति और डीएमएफ से मिलेगी मदद!

0 कलेक्टर ने दिए राखड़ डंपिंग पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश, निजी जमीन से हटवाने और मुआवजा देने की बात कही।
0 कलेक्ट्रेट में जनचौपाल के दौरान सुनी गईं आम जनता की समस्याएं, आवेदनों का जांचकर कार्रवाई करने के निर्देश!

कोरबा (पब्लिक फोरम)। कलेक्टर अजीत वसंत ने आज जनचौपाल में कुदरमाल पंचायत की विमला वैष्णव और नोनबिर्रा के मोहम्मद मुस्तफा हसन की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए, उनकी निजी जमीन पर अवैध राखड़ डंपिंग के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। कलेक्टर ने राष्ट्रीय राजमार्ग अधिकारी को तुरंत राखड़ हटाने और हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति प्रदान करने के आदेश दिए।

विमला वैष्णव ने बताया कि उनके खेत में राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा अवैध राखड़ डंप किया गया है, जिससे उनकी खेती प्रभावित हो रही है। इसी तरह, मोहम्मद मुस्तफा हसन ने भी अपनी निजी जमीन पर राखड़ डंपिंग के संबंध में शिकायत दर्ज कराई। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को आगे निर्देशित किया कि भविष्य में किसी भी निजी जमीन पर राखड़ डंपिंग न हो।

कलेक्ट्रेट के नवीन सभाकक्ष में आयोजित जनचौपाल में, कलेक्टर श्री वसंत ने जिले के दूरस्थ क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याओं और शिकायतों को ध्यान से सुना और अधिकारियों को सरकारी नियमों के अनुसार समाधान के निर्देश दिए।

भिलाईबाजार के मोहन लाल पाटले ने अपने बेटे मनोज कुमार पाटले की उच्च शिक्षा में आर्थिक सहायता हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। मोहन लाल ने बताया कि उनके बेटे का चयन कर्नाटक के एनआईटी सुरतकल में एमटेक सिविल स्ट्रक्चर इंजीनियरिंग के लिए हुआ है, लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण पढ़ाई के खर्च उठाने में समस्या आ रही है। इस पर कलेक्टर ने आश्वस्त किया कि पैसे की कमी के कारण मनोज की पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी। कलेक्टर ने सहायक आयुक्त आदिम जाति विकास विभाग को मनोज को राज्य स्तरीय छात्रवृत्ति दिलाने के लिए आवेदन की जांच करने के निर्देश दिए और आवश्यकता पड़ने पर डीएमएफ से अतिरिक्त सहायता प्रदान करने की बात कही।

एक हफ्ते में स्वास्तिका दिवाकर को मिलेगा लंबित मानदेय
तुमान की स्वास्तिका दिवाकर ने अतिथि शिक्षक के रूप में चार महीने से सेवाएं दी हैं, लेकिन उनका एक माह का मानदेय अब तक लंबित है। कलेक्टर ने शिक्षा विभाग को एक हफ्ते के भीतर उनका भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

सत्यवती उरांव को जल्द मिलेगा राहत राशि
सर्वमंगला नगर दुरपा की सत्यवती उरांव ने अपने पति की नदी में डूबने से हुई मृत्यु के बाद राहत राशि न मिलने की शिकायत की। कलेक्टर ने जिला कार्यालय के राहत आपदा शाखा के बाबू को आवेदन की स्थिति की जांच कर सत्यवती के खाते में जल्द से जल्द राशि जमा कराने के निर्देश दिए। साथ ही, सत्यवती को अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के भी निर्देश दिए।

बाबूराम कंवर के पेंशन प्रकरण के लिए दिए निर्देश
सेवानिवृत्त सहायक विकास विस्तार अधिकारी बाबूराम कंवर ने अपने फाइनल पेंशन प्रकरण के निराकरण हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर ने जनपद सीईओ कोरबा को उनके अवकाश अवधि की जांच कर प्रकरण को निपटाने के निर्देश दिए।

टूटे शौचालय की मरम्मत के निर्देश!
करतला तहसील के गिधौरी निवासी सावित्री बाई ने अपने शौचालय की टंकी को हुए नुकसान के संबंध में शिकायत की। कलेक्टर ने तहसीलदार करतला को प्रकरण की जांच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

जनचौपाल में आज कुल 114 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से कई महत्वपूर्ण प्रकरणों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को शीघ्र समाधान करने और जरूरी प्रकरणों को समय सीमा में दर्ज कर कार्यवाही सुनिश्चित करने के आदेश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर दिनेश नाग, आयुक्त नगर निगम सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई, सहायक आयुक्त आदिम जाति विकास विभाग  श्रीकांत कसेर, और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments