सफाई कर्मियों की सुविधाओं का पूर्ण पालन सुनिश्चित करें: एम. वेंकटेशन
कोरबा (पब्लिक फोरम)। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष एम. वेंकटेशन ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का वन-टू-वन चर्चा कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों, सार्वजनिक उपक्रमों के प्रतिनिधियों और एजेंसियों के संचालकों को सफाई कर्मियों को एग्रीमेंट के तहत सभी सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिए।
बैठक की मुख्य बातें
1. समस्याओं का प्रत्यक्ष समाधान: श्री वेंकटेशन ने सफाई कर्मचारियों से सीधा संवाद कर उनकी वेतन, सुरक्षा उपकरण, यूनिफॉर्म, पीएफ और ईएसआईसी कार्ड संबंधी समस्याओं को जाना। उन्होंने एजेंसियों को सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान करने और एग्रीमेंट का पालन नहीं करने पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
2. कलेक्टर के निर्देश: कलेक्टर अजीत वसंत ने निर्देशित किया कि सभी समस्याओं का नियमानुसार समाधान किया जाएगा। उन्होंने सफाई कर्मियों के श्रम कार्ड बनाने और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने पर जोर दिया।
3. सुविधाओं की पुष्टि: नगर पालिक निगम कोरबा और अन्य क्षेत्रों में सफाई कर्मियों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली गई। श्री वेंकटेशन ने ठेकेदारों को कर्मचारियों के खातों में निर्धारित राशि जमा करने और सभी सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
4. स्वच्छता दीदीयों की समस्याएं: बैठक में स्वच्छता दीदीयों के वेतन और अवकाश संबंधी समस्याओं को भी उठाया गया। इस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।
5. सुरक्षा बीमा और प्रशिक्षण: मैन्युअल स्कैवेंजिंग वाले कर्मचारियों की सूची तैयार करने और बिना प्रशिक्षण व सुरक्षा सामग्री के सफाई का कार्य नहीं कराने के निर्देश दिए गए। लगभग 715 कर्मचारियों का सुरक्षा बीमा कराने की बात भी कही गई।
6. सतर्कता समिति की बैठक: जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक नियमित आयोजित करने, ठेकेदारों की मशीनों की जानकारी रखने और शिकायत रजिस्टर का प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
शिकायत निवारण के लिए संपर्क: श्री वेंकटेशन ने सफाई कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए आयोग की वेबसाइट और दूरभाष नंबर 011-24648924 पर संपर्क करने को कहा है।
इस बैठक में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
Recent Comments