back to top
सोमवार, नवम्बर 17, 2025
होमदेशअनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी: देश-विदेश के सितारों का जमावड़ा

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी: देश-विदेश के सितारों का जमावड़ा

मुंबई (पब्लिक फोरम)। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और व्यवसायी विरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंध गए। जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित इस भव्य समारोह में देश-विदेश की नामचीन हस्तियों ने शिरकत की।

शादी की झलकियां

1. वरमाला समारोह: राम-सिया राम के मधुर स्वरों के बीच अनंत ने राधिका को वरमाला पहनाई।

2. दुल्हन का लुक: राधिका ने लाल और सफेद रंग का खूबसूरत लहंगा पहना।

3. सेलेब्रिटी गेस्ट:
   – हॉलीवुड से किम कार्दशियन और क्लोई कार्दशियन
   – बॉलीवुड से शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा, माधुरी दीक्षित
   – WWE स्टार जॉन सीना ने शेरवानी और पगड़ी पहनकर सबका ध्यान खींचा

4. शानदार परफॉर्मेंस:
   – शाहरुख खान ने नीता अंबानी के साथ किया डांस
   – अनिल कपूर ने ‘माई नेम इज लखन’ पर किया परफॉर्म

5. राजनीतिक हस्तियां: लालू प्रसाद यादव और अखिलेश यादव भी पहुंचे

6. संगीतमय शाम: एआर रहमान, जोनिता गांधी, मोहित चौहान और उदित नारायण 14 जुलाई को रिसेप्शन में परफॉर्म करेंगे

इस शादी ने भारतीय परंपराओं और आधुनिकता का अनूठा संगम प्रस्तुत किया। अंबानी परिवार ने अपने पितृ धीरूभाई अंबानी को याद करते हुए वेन्यू पर उनकी तस्वीर लगाकर भावुक श्रद्धांजलि दी।

यह शादी न केवल दो परिवारों का मिलन है, बल्कि भारत की आर्थिक शक्ति का भी प्रतीक है। इसने एक बार फिर साबित किया कि भारत वैश्विक मंच पर अपनी विशिष्ट पहचान बनाए हुए है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments