back to top
रविवार, फ़रवरी 23, 2025
होमआसपास-प्रदेशकोरबा विधानसभा के मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम में सरोज पांडे का संबोधन: विश्वास...

कोरबा विधानसभा के मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम में सरोज पांडे का संबोधन: विश्वास की जीत और भविष्य की योजनाएं

कोरबा (पब्लिक फोरम)। भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा सीटों के अंतर्गत हर विधानसभा में मतदाता अभिनंदन समारोह का आयोजन किया है। इसी कड़ी में कोरबा विधानसभा के कार्यक्रम में कोरबा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे शामिल हुईं।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं कोरबा लोकसभा से प्रत्याशी रही सरोज पांडे ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए अपने लोकसभा क्षेत्र के पांच लाख 26 हजार मतदाताओं का आभार प्रकट किया। उन्होंने मंच से संबोधित करते हुए कहा, “हम भले ही चुनाव हार गए हों, परंतु 5 लाख 26 हजार लोगों ने हम पर विश्वास किया है। मैं जिन मुद्दों और वादों के साथ कोरबा लोकसभा में चुनावी रण में उतरी थी, उन्हें अगले 5 साल इस क्षेत्र में रहकर आपके साथ मिलकर पूरा करूंगी।”

सरोज पांडे ने कांग्रेस सांसद पर भी तीखा कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, “भले ही कांग्रेस प्रत्याशी जीत गई हो, परंतु वह इस क्षेत्र में कोई भी कार्य नहीं कर पाएंगे, क्योंकि राज्य और केंद्र दोनों में हमारी सरकार है।”

उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “अब मैं इसी क्षेत्र में रहूंगी और हर कार्यकर्ता के सुख-दुख में शामिल होऊंगी। कोरबा लोकसभा क्षेत्र में SECL से संबंधित अनेक समस्याएं विद्यमान हैं जिनकी चर्चा केंद्रीय मंत्री से भी की गई है। वे कुछ दिनों में कोरबा प्रवास पर आने वाले हैं और हमारा प्रयास रहेगा कि कोरबा लोकसभा के रहवासियों को इन समस्याओं से मुक्ति दिलाई जाए।”

सरोज पांडे ने आगे कहा, “आने वाले समय में कोरबा नगर निगम क्षेत्र में नगर निगम का चुनाव होना है और हम सबको मिलकर कांग्रेस के भ्रष्ट महापौर को हटाकर भारतीय जनता पार्टी का महापौर इस निगम क्षेत्र में बैठाना है ताकि भाजपा के सुशासन की सरकार में कोरबा की उन्नति और विकास में कोई रुकावट ना आए।”

इस कार्यक्रम में कोरबा विधायक एवं श्रम मंत्री लखन देवांगन, भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव सिंह, देवेंद्र पांडे, संतोष देवांगन, डॉ. आलोक सिंह, प्रफुल्ल तिवारी, हितानंद अग्रवाल, मनोज मिश्रा, पवन सिंह, नवदीप नंदा, अजय चंद्रा, पंकज सोनी, नरेंद्र देवांगन, कोरबा विधानसभा के समस्त जिला पदाधिकारी, मंडल के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी, मोर्चा एवं प्रकोष्ठों के पदाधिकारी सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता तथा आम मतदाता उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम ने कोरबा विधानसभा में भाजपा की मौजूदगी को मजबूत किया और मतदाताओं को यह भरोसा दिलाया कि सरोज पांडे और उनकी पार्टी उनके मुद्दों को हल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सरोज पांडे के वक्तव्य में आत्मविश्वास और आगे की योजना का स्पष्ट संकेत है, जो पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में नई ऊर्जा का संचार करता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments