शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024
होमआसपास-प्रदेशकोरबा में शिक्षा विभाग का बड़ा खुलासा: चार प्रधान पाठक फर्जी दस्तावेजों...

कोरबा में शिक्षा विभाग का बड़ा खुलासा: चार प्रधान पाठक फर्जी दस्तावेजों के आरोप में निलंबित

कोरबा (पब्लिक फोरम)। जिले में शिक्षा विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चार प्रधान पाठकों को निलंबित कर दिया है। इन पर नौकरी पाने के लिए फर्जी दस्तावेज जमा करने का आरोप है। यह मामला तब सामने आया जब विभाग ने इनकी 12वीं कक्षा की अंकसूची की जांच की।
क्या है मामला?
1. चार प्रधान पाठकों पर फर्जीवाड़े का आरोप।
2. नौकरी के समय जमा की गई अंकसूची और सेवा पुस्तिका में दर्ज अंकों में अंतर पाया गया।
3. विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा।
4. असंतोषजनक जवाब के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने किया निलंबित।

निलंबित प्रधान पाठकों में शामिल हैं:
– मिनेश कौशिक (शासकीय प्राथमिक शाला करमंदी)
– विनोद निराला
– राम लाल जांगड़े
– दिलीप कुर्रे

मिनेश कौशिक का मामला
– 2007 में शिक्षाकर्मी वर्ग-3 के पद पर नियुक्त।
– नियुक्ति के समय जमा की गई 12वीं की अंकसूची और सेवा पुस्तिका में दर्ज अंकों में भिन्नता।
– 20 मई को कारण बताओ नोटिस जारी
– नियुक्ति के आधार दस्तावेजों की सत्यता पर सवाल।
विभागीय कार्रवाई
– प्राथमिक जांच के बाद डीईओ टीपी उपाध्याय ने किया निलंबित।
– यह कृत्य कदाचार की श्रेणी में माना गया।
– शेष तीन शिक्षकों के मामले भी इसी तरह के पाए गए।
यह मामला कोरबा जिले में शिक्षा व्यवस्था की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े करता है। विभाग द्वारा की गई यह कार्रवाई भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने में मददगार साबित हो सकती है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments