दुर्ग (पब्लिक फोरम)। भाकपा (माले) लिबरेशन जिला कमेटी दुर्ग की बैठक सेक्टर 6, भिलाई में संपन्न हुई। इस बैठक में 2024 लोकसभा चुनाव के बाद देश और छत्तीसगढ़ राज्य की राजनीतिक स्थिति पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में केंद्रीय कमेटी के सर्कुलर का पाठ कर उस पर चर्चा की गई। बैठक में कहा गया कि 2024 के चुनाव परिणामों ने तानाशाही मोदी सरकार पर जबरदस्त प्रहार किया है।
बैठक में विधानसभा चुनाव के बाद छत्तीसगढ़ में आदिवासियों पर भाजपा सरकार के हमलों की आलोचना की गई, जिसके परिणामस्वरूप एनकाउंटर की आड़ में लगातार हत्याएं हो रही हैं। बैठक में जनता से अपील की गई कि वे छत्तीसगढ़ में प्राकृतिक संसाधनों की कॉरपोरेट लूट के खिलाफ आदिवासियों के साथ खड़े हों।
बैठक में रायपुर जिला के आरंग में गौ तस्करी का बहाना बनाकर मवेशी ले जा रहे तीन मुसलमानों की भीड़ द्वारा की गई हत्या की निंदा की गई और सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी कर कड़ी सजा देने की मांग की गई।
इसके अलावा, बैठक में सतनामी समाज द्वारा बलौदाबाजार में किए गए प्रदर्शन के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा की गई हिंसक घटनाओं की निंदा की गई। घटना के पश्चात पुलिस द्वारा निर्दोष लोगों की गिरफ्तारी और सतनामी समाज को बदनाम व आतंकित करने की कोशिशों पर रोक लगाने की मांग की गई। साथ ही, इस घटना की सीबीआई जांच कराने और निर्दोष लोगों की रिहाई की भी मांग की गई।
इस बैठक में ए शेखर राव, श्याम लाल साहू, आर. पी. चौधरी, वासुकी प्रसाद, बृजेन्द्र तिवारी, और अशोक मिरी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
Recent Comments