कोरबा (पब्लिक फोरम)। प्रदेश पंचायत सचिव संघ ब्लाक इकाई कोरबा जिला ने अपनी 4 सूत्रीय मांगों के निराकरण के लिए 7 दिन का अल्टीमेटम दिया है। यदि 24 जून तक उनकी मांगों का समाधान नहीं होता है, तो वे अनिश्चितकालीन “काम बंद-कलम बंद” आंदोलन शुरू कर देंगे।
सचिवों की मुख्य मांगें
0 प्रधानमंत्री आवास योजना के कारण रोके गए वेतन का भुगतान
0 एक निश्चित तारीख पर वेतन भुगतान
0 लंबित वेतन सहित एरियर राशि का भुगतान
ज्ञापन सौंपने वाले
जयपाल सिंह कंवर (जिला अध्यक्ष, पंचायत सचिव संगठन) राजकुमार रजक, मोहम्मद हसन, रहीम भाई
रामकुमार टेकाम (पाली अध्यक्ष)
पुनिदास मानिकपुरी, समार सिंह टेकाम, विजय एक्का, धर्मराज मरकाम, छतरपाल, विन्ध्यराज, हरिसिंह कवर, रविशंकर जायसवाल, श्रीमती लता पटेल
अन्य उपस्थित सचिव:
भारी संख्या में अन्य सचिव साथी
आगे की रणनीति:
यदि 24 जून तक मांगों का समाधान नहीं होता है, तो सचिव अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। हड़ताल की पूरी जिम्मेदारी जिला पंचायत की होगी।
यह हड़ताल ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों को प्रभावित कर सकती है।
कोरबा पंचायत सचिवों ने 7 दिन में मांगों का निराकरण नहीं होने पर हड़ताल की चेतावनी दी!
RELATED ARTICLES
Recent Comments