कोरबा (पब्लिक फोरम)। जिले के एनटीपीसी आवासीय परिसर में इन दिनों मरम्मत कार्य तेजी से चल रहा है, जिसमें सैकड़ों मजदूर कार्यरत हैं। कहीं सड़क की मरम्मत हो रही है, तो कहीं बाउंड्री वॉल का निर्माण और रंग-रोगन का कार्य किया जा रहा है। लेकिन इन कार्यों के दौरान, रंग-रोगन में लगे मजदूरों की जिंदगी के साथ ठेकेदार खिलवाड़ कर रहा है और एनटीपीसी के जिम्मेदार अधिकारी अनजान बने हुए हैं या जानबूझकर मौन हैं, जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार, एनटीपीसी में बाउंड्री वॉल निर्माण से लेकर रंग-रोगन का काम ओम कंस्ट्रक्शन द्वारा कराया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरती जा रही है और मजदूरों से बिना किसी सुरक्षा के काम कराया जा रहा है।
सुरक्षा के प्रति एनटीपीसी की सख्ती के बारे में सुनने को तो जरूर मिलता है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। सुरक्षा मापदंडों के अनुसार, सिर पर हेलमेट, पैरों में सेफ्टी शूज़, हाथों में ग्लव्स, और ऊंचाई पर कार्य करने के लिए लोहे की पाइप से बने भाड़ा और सेफ्टी बेल्ट होना आवश्यक है। लेकिन ठेकेदार द्वारा इस प्रकार की कोई भी सुरक्षा व्यवस्था नहीं की जा रही है और एनटीपीसी के अधिकारी इस पर मौन साधे हुए हैं। वीडियो में देखिए कि किस प्रकार ठेकेदार द्वारा कार्य कराया जा रहा है और कैसी सुरक्षा की अनदेखी हो रही है।
Recent Comments