शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024
होमआसपास-प्रदेशकोरबा लोकसभा क्षेत्र के समग्र विकास पर ज्योत्सना महंत का फोकस

कोरबा लोकसभा क्षेत्र के समग्र विकास पर ज्योत्सना महंत का फोकस

कोरबा (पब्लिक फोरम)। दूसरी बार निर्वाचित सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने स्पष्ट किया कि कोरबा लोकसभा क्षेत्र के विकास में राजनीति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि वे सर्वसम्मति से काम करेंगी और पूरे संसदीय क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं का समाधान करने के लिए पूरी इच्छाशक्ति से प्रयासरत रहेंगी। आम जनता के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे।

सांसद महंत ने जन अपेक्षाओं के अनुरूप कोरबा मेडिकल कालेज की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अब उनकी प्राथमिकता बिसाहू दास महंत स्मृति मेडिकल कालेज में वर्तमान चिकित्सा सुविधाओं की पूर्ति और आ रही समस्याओं के समाधान पर केंद्रित है। इसके लिए वे जल्द ही मेडिकल कालेज और ईएसआईसी प्रबंधन के साथ बैठक करेंगी। 

रेल सुविधाओं के विस्तार पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। कोरबा रेलवे स्टेशन का उन्नयन और गेवरा रोड स्टेशन में यात्री सुविधाओं का विस्तार प्राथमिकताओं में शामिल है। यात्री ट्रेनों को यात्रियों की सुविधानुसार चलाने का प्रयास किया जाएगा। 

कोयला, राख और प्रदूषण से मुक्ति दिलाना, सार्वजनिक और निजी उपक्रमों के माध्यम से कोरबा के विकास में भागीदारी बढ़ाना, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली, सड़क और पानी की व्यवस्था कराना भी प्रमुख लक्ष्य हैं।

सड़कों के निर्माण कार्यों को पूरा कराना भी उनकी प्राथमिकता है, विशेष रूप से कोरबा-कुसमुंडा, चाम्पा-उरगा, उरगा-पत्थलगांव, कोरबा-कटघोरा, पतरापाली-कटघोरा और कोरबा-कटघोरा सड़क निर्माण कार्यों को जल्द पूर्ण कराने की दिशा में कार्य किया जाएगा।

कोरबा में ट्रैफिक व्यवस्था और सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कार्य योजना बनाई जाएगी। फाटकों की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रस्तावित अंडरब्रिजों के निर्माण में प्रगति लाई जाएगी। सुनालिया चौक के निकट निर्मित मल्टीलेवल पार्किंग का उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा। हसदेव नदी से कोरबा तक वैकल्पिक सड़क की योजना पर काम होगा और पावर हाउस रोड पर ट्रैफिक दबाव कम करने के लिए वैकल्पिक सड़क का निर्माण किया जाएगा।

नया ट्रांसपोर्ट नगर भी बनाया जाएगा क्योंकि पूर्व कांग्रेस सरकार ने इसका भूमि पूजन किया था। 1300 मेगावाट पावर प्लांट को भी जल्द अस्तित्व में लाया जाएगा। स्वीकृत नवीन कालेजों बांकीमोंगरा, जटगा, उमरेली, रामपुर, आत्मानंद इंग्लिश मीडियम कॉलेज कोरबा को भवन उपलब्ध कराए जाएंगे। कोयला खदानों के कारण भू-विस्थापित व कामगारों की समस्याओं के निराकरण पर भी गंभीरता से काम होगा।

सांसद महंत ने कहा कि कोरबा की जनता और मीडिया के साथ उनके परिवार का आत्मीय नाता है और यह सदैव बना रहेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments