रायगढ़ (पब्लिक फोरम )। जिले में बढ़ती अपराधों पर लगाम लगाने के लिए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कार्तिकेय गोयल ने कड़ी कार्रवाई करते हुए सज्जी फिलिप, सूर्या पाण्डेय और मुकेश अग्रवाल को एक साल के लिए जिला बदर कर दिया है। 27 मई 2024 को जारी आदेश के तहत इन तीनों आरोपियों को 24 घंटे के अंदर रायगढ़ और आसपास के जिलों सारंगढ़-बिलाईगढ़, सक्ती, बलौदा बाजार, महासमुंद, जांजगीर-चाम्पा, कोरबा और जशपुर की सीमा से बाहर जाना होगा।
आरोपियों पर लगे आरोप
सज्जी फिलिप: 2016 से गुंडागर्दी, मारपीट, जानलेवा धमकी, और पुलिस पर हमला जैसे अपराधों में संलिप्त।
सूर्या पाण्डेय: 2017 से गुंडागर्दी, मारपीट, चोरी, जुआ और जानलेवा धमकी जैसे अपराधों में संलिप्त।
मुकेश अग्रवाल: 2008 से मारपीट, बलवा, हत्या जैसे गंभीर अपराधों में संलिप्त।
कड़ी कार्रवाई का कारण
0 आरोपियों पर लगातार आपराधिक कृत्यों के आरोप।
0 कानून व्यवस्था और आम जनता की सुरक्षा को खतरा।
0 पूर्व में किए गए कानूनी कार्यों का अपेक्षित प्रभाव न होना।
यह कदम रायगढ़ पुलिस द्वारा अपराधों पर नियंत्रण पाने और कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह उन अपराधियों के लिए भी एक सख्त संदेश है जो कानून को अपने हाथों में लेने की कोशिश करते हैं।
अपराधिक गतिविधियों के चलते तीन कुख्यात अपराधियों का रायगढ़ समेत 8 जिलों से एक वर्ष के लिए निष्कासन
RELATED ARTICLES
Recent Comments