back to top
गुरूवार, फ़रवरी 6, 2025
होमआसपास-प्रदेशराष्ट्रहित में सुदृढ़ भूमिका के लिए मतदान जरूरी: लखन लाल देवांगन

राष्ट्रहित में सुदृढ़ भूमिका के लिए मतदान जरूरी: लखन लाल देवांगन

कोरबा। (पब्लिक फोरम)। मंत्री लखन लाल देवांगन ने मतदाताओं से विनम्र अपील की कि वे अपने मताधिकार का उपयोग एक सशक्त, सुरक्षित और समृद्ध भारत की नींव रखने के लिए करें। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को ऐसी सरकार का चुनाव करना चाहिए, जो देश के विकास, सीमा की सुरक्षा, हमारी विरासत के संरक्षण और राष्ट्रहित में दृढ़ निर्णय लेने की क्षमता रखती हो।

श्री देवांगन ने कहा कि प्रत्येक मतदाता का वोट विकसित भारत की दिशा में एक मजबूत कदम होगा। उन्होंने लोगों से अपने परिवार और मित्रों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि कोरबा लोकसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में जबरदस्त माहौल है और कोरबा विधानसभा में पार्टी की सबसे बड़ी लीड रहेगी। उन्होंने कहा कि सुश्री सरोज पांडेय प्रचंड मतों से जीत दर्ज करने जा रही हैं और प्रदेश की जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गारंटी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन पर मुहर लगाने जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments