कोरबा (पब्लिक फोरम)। पूर्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने 01 मई, मजदूर दिवस के अवसर पर कोरबा निवासियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। श्री अग्रवाल ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि प्रतिवर्ष 01 मई को भारत देश के साथ-साथ अनेक अन्य देशों में मजदूर दिवस उत्साहपूर्वक मनाया जाता है। इस दिन कई देशों में सार्वजनिक अवकाश होता है।
श्री अग्रवाल ने आगे बताया कि 01 मई के दिन मजदूर दिवस मनाने की परंपरा छत्तीसगढ़ में विशेष महत्व रखती है। कोरबा एक औद्योगिक नगरी होने के कारण, 01 मई का महत्व यहां और भी अधिक है। हमारी पिछली सरकार ने 01 मई के दिन बोरे बासी खाने का संदेश देकर इस दिवस को और भी विशेष बना दिया था। आइए, इस बार भी हम सभी 01 मई को अपने-अपने घरों और कार्यालयों में बोरे बासी खाकर मजदूरों के मनोबल और उत्साह को बढ़ावा देते हुए मजदूर दिवस को और भी विशिष्ट बनाएं।
श्री अग्रवाल ने कोरबा निवासियों सहित समस्त मजदूरों को मजदूर दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी है।
Recent Comments