back to top
रविवार, फ़रवरी 23, 2025
होमआसपास-प्रदेशउद्योग मंत्री देवांगन ने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत: वन...

उद्योग मंत्री देवांगन ने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत: वन मंत्री केदार कश्यप भी मौजूद!

आरोप: कांग्रेस द्वारा गृहमंत्री के भाषण का विकृत प्रचार

कोरबा (पब्लिक फोरम)। केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह के भाषण को विकृत करके भ्रामक प्रचार करने के मामले में छत्तीसगढ़ सरकार ने कांग्रेस के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी है। राज्य के उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने कोरबा कोतवाली में इस संबंध में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है।
मंत्री देवांगन के साथ वन मंत्री केदार कश्यप, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह, अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष सरयू अजय, राजेश लहरे, फूलसिंह कंवर, बबलू डहरिया, विजय कमलेश, धनेश्वर सिदार सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे।

इस अवसर पर श्री देवांगन ने कहा कि अपनी हार को स्वीकार करने की बजाय कांग्रेस निकृष्ट हथकंडे अपना रही है। दशकों तक आदिवासियों, दलितों और पिछड़े वर्गों का शोषण करने वाली कांग्रेस अब फिर आरक्षण के विरुद्ध दुष्प्रचार कर रही है। गृहमंत्री जी के भाषण को भी विकृत किया गया है ताकि भ्रांतियां फैलाई जा सकें। मंत्री महोदय ने पुलिस से इस प्रकरण की तत्काल जांच और आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।
यह घटना लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है। सरकार को निष्पक्ष जांच के बाद दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न घटे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments