शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024
होमआसपास-प्रदेशछत्तीसगढ़ ठेका कामगारों के हक़ में लामबंद हुई एकजुटता: गठित हुआ राज्य...

छत्तीसगढ़ ठेका कामगारों के हक़ में लामबंद हुई एकजुटता: गठित हुआ राज्य स्तरीय ठेका कामगार यूनियन!

कोरबा (पब्लिक फोरम)। आउटसोर्सिंग कंपनियों में कार्यरत मजदूरों के शोषण और अधिकारों के हनन के खिलाफ एकजुट होकर, छत्तीसगढ़ ठेका कामगार यूनियन का गठन किया गया है। इस यूनियन का मुख्य उद्देश्य औद्योगिक संस्थानों, कोयला खदानों और अन्य क्षेत्रों में कार्यरत ठेका कामगारों के वेतन, भत्ते, मेडिकल, सुरक्षा और सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं का समाधान करना है।

संगठन के अध्यक्ष संतोष चौहान और सचिव विनोद कुर्रे को चुना गया है। आगामी तीन महीनों में संगठन का विस्तार पूरे राज्य में करने का लक्ष्य रखा गया है।
नराईबोध के भूविस्थापित भवन में आयोजित बैठक में विभिन्न उद्योगों में काम करने वाले नेतृत्वकारी साथियों ने भाग लिया। बैठक में ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष सपूरन कुलदीप ने मजदूरों के अधिकारों और सामाजिक सुरक्षा के मुद्दों पर ज़ोरदार भाषण दिया।

संगठन के लक्ष्य:
ठेका कामगारों के शोषण और अधिकारों के हनन के खिलाफ लड़ाई। न्यूनतम वेतन, भत्ते, मेडिकल और सुरक्षा सुविधाओं का सुनिश्चितीकरण। मजदूरों के लिए सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का क्रियान्वयन। आउटसोर्सिंग कंपनियों की मनमानी पर रोक।भूविस्थापित किसानों सहित सभी विस्थापितों के अधिकारों की लड़ाई।

संगठन का विस्तार पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में करने की योजना है। इसके लिए, जिले के कोयला खदानों, बिजली संयंत्रों, नहरों, सड़कों, रेल कॉरिडोर, बालको और अन्य परियोजनाओं में काम करने वाले मजदूरों को संगठित किया जाएगा। साथ ही, पूरे प्रदेश के स्तर पर अन्य संगठनों के साथ मिलकर साझा मंच बनाने का भी प्रयास किया जाएगा।
बैठक में सैकड़ों बेरोजगार साथी उपस्थित थे, जिनमें सोनू चौहान, राजकुमार धीरहे, आशीष कुमार, भरत लाल ओग्ररे, निलेश कुमार, राजेंद्र कुमार पटेल, अजय पाल, राहुल यादव, रघुनाथ सिंह, लक्ष्मण दास, अजय चौहान, विशंभर संतराम, अखिलेश चौहान, शंकर दास महंत, दयाराम टंडन, बृजेश कुमार, प्रेमदेव रूप साय, महंत गांधी कुर्रे, कुलदीप कुमार, संतोष कुमार, तुलेश्वर बैरागी, प्रेमचंद रामेश्वर बैरागी, संदीप जायसवाल, अभिषेक सिंह, अरविंद बलराम साहू, खिराराम यादव, श्रवण कुमार, भीखम साहू, भोज सिंह, धीरज पाल, रमेश कुमार, ओमप्रकाश केवट, संतराम पटेल और सुरेंद्र कुमार शामिल थे। छत्तीसगढ़ ठेका कामगार यूनियन का गठन मजदूरों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। यह संगठन मजदूरों के अधिकारों की रक्षा करने और उनकी बेहतरी के लिए संघर्ष करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments