कोरबा (पब्लिक फोरम)। कोरबा में श्रम एवं उद्योग मंत्री, लखन लाल देवांगन का जन्मदिन बालको स्थित हनुमान मंदिर के नज़दीक बड़े ही उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर, नेशनल एल्यूमिनियम मजदूर संघ से मनोज सिंह भारिया, मनीष नामदेव, केशव कुर्रे, राजेश राठौर, श्रीनिवास वराला, श्रीधर वराला, अनिल देवांगन, खिलेंद्र देवांगन, राजू साहू, संतोष पटेल, सुनील नामदेव, आनंद शुक्ला, हरीश चंद्राकर आदि संगठन पदाधिकारियों ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होकर ‘घर वापसी’ की घोषणा की।
इस संबंध में श्रमिक नेताओं ने कहा है कि हम सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने छत्तीसगढ़ के उद्योग, श्रम एवं वाणिज्य मंत्री, श्री लखन लाल देवांगन के समक्ष भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। उक्त अवसर पर श्रमिक संगठन की ओर से मनीष कुमार नामदेव, मनोज कुमार सिंह, केशव कुमार कुर्रे, बृजदास महंत, संतोष कुमार पटेल, सुनील कुमार नामदेव, राजू सिंह साहू, श्रीधर बराला, श्रीनिवास बराला, राजेश राठौर, राकेश राठौर, खिलेंद्र देवांगन, हरीश चंद्राकर, आनंद शुक्ला, वीरेंद्र तंवर, सुनील नामदेव, जीवन लाल श्रीवास, शशि भूषण पात्रे, अनिल कुमार देवांगन सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
श्रम मंत्री के जन्मदिवस पर बालको में श्रमिक संगठन के सैकड़ों श्रमिकों ने भाजपा में शामिल हो कर की घर वापसी!
RELATED ARTICLES
Recent Comments