back to top
बुधवार, फ़रवरी 5, 2025
होमआसपास-प्रदेशकोरबा में ईसाई धर्मावलंबियों ने स्वागत और आशीर्वाद के साथ किए भाजपा...

कोरबा में ईसाई धर्मावलंबियों ने स्वागत और आशीर्वाद के साथ किए भाजपा प्रत्याशी की जीत की आराधना

कोरबा (पब्लिक फोरम)। जिले में ईसाई समुदाय के प्रतिनिधियों ने रविवार, 31 मार्च 2024 को कोरबा लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी डॉ. सरोज पांडेय का ईस्टर पर्व के उपलक्ष्य में स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रभु ईसा मसीह से डॉ. पांडेय की चुनावी सफलता की प्रार्थना और आशीर्वाद प्रदान किया।

विभिन्न चर्चों में आयोजित विशेष आराधना सभाओं में मुख्य रूप से नाज़रेत मनोनाइट चर्च पोड़ीबहार, मनोनाइट चर्च एसईसीएल कोरबा, मनोनाइट चर्च कोरबा और पेंटेकोस्टल चर्च मानिकपुर कोरबा में डॉ. पांडेय का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। चर्च के प्रमुख पदाधिकारियों ने प्रार्थना सभाओं में उनकी जीत के लिए विशेष प्रार्थनाएं की।

इस अवसर पर डॉ. सरोज पांडेय ने ईसाई धर्मावलंबियों का आभार व्यक्त किया और उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। प्रमुख आगंतुकों में संदीप मसीह, प्रवीण मसीह, शिमोन फ्रांसिस डीलन प्रदीप, अटल बाय, पूर्व उपाध्याय सुमार, पास्टर विवेक, पास्टर पवित्र दीप, मोरिस झिलकर सूयस बाप, सुदीप बाघ, रबि पी सिंह, पुरेश दास, विपुल गाडिया, पास्टर झीम चंद्रा, एन.ए. हिल, बारिश गाटलिब, अहुल बेन, विनित दास और अरुणयन्का अमित कुमार सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments