back to top
गुरूवार, नवम्बर 27, 2025
होमआसपास-प्रदेशकांग्रेस का बड़ा वादा: महिलाओं को एक लाख रुपये सालाना और 50...

कांग्रेस का बड़ा वादा: महिलाओं को एक लाख रुपये सालाना और 50 प्रतिशत आरक्षण; ज्योत्सना की जानदार घोषणा

होली के पावन पर्व पर ज्योत्सना महंत ने कटघोरा व पाली ब्लॉक में किया जनसंपर्क

कोरबा। कोरबा की सांसद एवं कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना चरणदास महंत ने होली के पावन पर्व के अवसर पर कटघोरा और पाली विधानसभा क्षेत्रों के विभिन्न गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय निवासियों से मुलाकात की और उन्हें होली की शुभकामनाएं दीं। बम्हनीपारा, गोपालपुर, चैतमा, साजाबहरी, पोड़ी आदि गांवों में सांसद ने ग्रामवासियों से बातचीत की।
ज्योत्सना महंत ने कहा कि होली का त्योहार जीवन में रंग और खुशियां भरने का पवित्र अवसर है, जो हमें एकता का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि यदि हम एकजुटता के साथ चुनाव लड़ेंगे, तो कोई भी हमें नहीं हरा सकता। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि राहुल गांधी ने घोषणा की है कि कांग्रेस की सरकार बनने पर हर महिला को नारी न्याय गारंटी योजना के तहत एक लाख रुपये दिए जाएंगे और महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। 

सांसद ने कहा कि भाजपा ने चुनाव से पहले गैस सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी देने का वादा किया था, लेकिन अब तक इसे पूरा नहीं किया गया है। यह भाजपा का केवल चुनावी वायदा था, जिसे विधानसभा चुनाव के बाद भुला दिया गया। उन्होंने बताया कि कोरबा जिले और संसदीय क्षेत्र के विकास कार्यों के बारे में वह हमेशा संसद में अपनी बात रखती रही हैं, जिससे शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार हुआ है। आज कोरबा में मेडिकल कॉलेज खुल गया है, जहां स्थानीय छात्र डॉक्टरी की पढ़ाई कर अपना भविष्य संवार रहे हैं।
ज्योत्सना महंत ने कहा कि कांग्रेस ही हमेशा समग्र विकास की बात करती आई है और देश को विकास के रास्ते पर ले जाने का काम उसके शासनकाल में हुआ है। किसानों की प्रगति में भी कांग्रेस की योजनाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने जनता से अपील की कि चहुंमुखी विकास के लिए कांग्रेस का समर्थन करना हर नागरिक का कर्तव्य है, और उन्हें विश्वास है कि जनता एक बार फिर कांग्रेस को अपना आशीर्वाद देगी।

इस अवसर पर पाली जनपद अध्यक्ष श्रीमती दुलेश्वरी सिदार, ब्लॉक अध्यक्ष यशवंत लाल, मनोज चौहान, दादा ठाकुर, रवि कश्यप सहित कई कार्यकर्ता और स्थानीय महिलाएं उपस्थित थीं। उपस्थित लोगों ने ज्योत्सना महंत को भारी मतों से जिताने का संकल्प लिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments