कोरबा। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राज्यसभा सदस्य और कोरबा लोकसभा क्षेत्र की उम्मीदवार डॉ सरोज पांडे ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि भूपेश बघेल की सरकार ने कोरबा को भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी और लूट का अड्डा बना दिया है। इसके चलते गरीबों को बुनियादी सुविधाएं जैसे सड़क, पानी और विद्यालय नहीं मिल पा रहीं। उन्होंने कहा कि छापामारी के दौरान जांच एजेंसियों ने भ्रष्टाचार का बड़ा खुलासा किया है।
डॉ. पांडे ने आरोप लगाया कि कोरबा के कांग्रेसी सांसद भी इस भ्रष्टाचार में शामिल रहे और प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग किया। उन्होंने कहा कि सांसद भ्रष्टाचार पर मूकदर्शक बने रहे, इसलिए अब कोरबा की जनता उन्हें सबक सिखाएगी।
जनसंपर्क के दौरान डॉ. पांडे को लगातार कोरबा की उपेक्षा की शिकायतें मिल रहीं। उन्होंने कहा कि बघेल सरकार और कोरबा के सांसद ने गरीबों के हितों की योजनाओं को रोककर उनके साथ अन्याय किया है। उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षों में कांग्रेसी सांसद दंपति ने कोरबा को अरबों रुपये की राजस्व प्राप्ति के बावजूद पिछड़े जिलों की श्रेणी में खड़ा कर दिया है।
डॉ. पांडे ने आशा जताई कि मोदी सरकार की गारंटी से प्रभावित होकर कोरबा की जनता इस बार कांग्रेस को सबक सिखाएगी और भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन की राह चुनेगी।
कोरबा को कांग्रेस की सरकार ने कमीशनखोरी, भ्रष्टाचार और लूट का अड्डा बनाया: डॉ सरोज पांडे
RELATED ARTICLES






Recent Comments