back to top
मंगलवार, जुलाई 8, 2025
होमआसपास-प्रदेशकोरबा के वार्ड क्रमांक 36 भदरापारा में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी का...

कोरबा के वार्ड क्रमांक 36 भदरापारा में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी का हुआ भव्य स्वागत; मिल रहा भारी जनसमर्थन

कोरबा। कोरबा में सांसद एवं कांग्रेस प्रत्याशी ने वार्ड 36 भदरापारा का भ्रमण किया, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। महिलाओं और लोगों ने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया।
इस जन संपर्क कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष सपना चौहान, कोरबा शहर कांग्रेस समिति, बालको कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी उस्मान खान, पूर्व जिला महामंत्री कांग्रेस कमेटी विकास डालमिया, नगर निगम कोरबा के एम.आई.सी सदस्य कृपाराम साहू, इंटक के महासचिव जय प्रकाश यादव, युवा कांग्रेस की प्रदेश महासचिव रूबी तिवारी, वरिष्ठ कांग्रेसी एवं पूर्वांचल विकास समिति के महामंत्री नागेंद्र राय, पिछड़ा वर्ग के प्रदेश सचिव फूल दास महंत, वरिष्ठ कांग्रेसी शशिलता पांडे, जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति पुष्पा पात्रे, पिछड़ा वर्ग

विभाग के ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. एच के राठौर, बालको कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक उपाध्यक्ष मुन्ना खान, सुभाष बघेल, राजेंद्र दीवान, आर एस कटकवार, जगन्नाथ थवाईत, कांति बरेठ, स्वाति पाटले, प्रतिभा पाटले, मंजू सिंह क्षत्रिय, सरस्वती महंत, ममता कटकवार, राधा महंत, नारायणी यादव, क्रांति यादव, रुक्मणी निर्मलकर, रानी गुप्ता, सुनीता कवर, पूनम पाटले, साधना राज, संतोषी बरेठ, भागमती बरेठ, ममता खलखो, प्रेमलता जगत, मुक्ति दानी मिंज और सोनू ओग्रे सहित भारी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।

इस आयोजन ने न केवल स्थानीय समुदाय के समर्थन को दर्शाया, बल्कि यह भी सिद्ध किया कि राजनीतिक संगठनों और नेताओं का जनता से सीधा संवाद कितना महत्वपूर्ण है। इस तरह के कार्यक्रम सामाजिक सहभागिता और राजनीतिक जागरूकता को बढ़ावा देते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments