बालकोनगर। बालकोनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बालको रिंग रोड लालघाट, रिसदा चौक पर एक तेज रफ्तार राखड़ वाहन हाईवा की चपेट में आने से एक स्कूटी सवार महिला की मौके पर ही तत्काल दर्दनाक मौत हो गई है।
![](https://publicforum750.com/wp-content/uploads/2024/02/img-20240225-wa00413676143895003419449.jpg)
इस दुखद हादसे की शिकार महिला रूमगरा की निवासी बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है तथा औद्योगिक संयंत्र बालको के राखड़ परिवहन एवं यातायात व्यवस्था पर पुनः आम लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया है।
Recent Comments