back to top
बुधवार, फ़रवरी 5, 2025
होमआसपास-प्रदेशगिरौदपुरी से सतनाम का संदेश लेकर लौटे युवाओं का भव्य स्वागत

गिरौदपुरी से सतनाम का संदेश लेकर लौटे युवाओं का भव्य स्वागत

कोरबा। कोरबा के पुरानी बस्ती के आदिले चौक से कविराज आदिले, प्रकाश खूंटे, रोशन और ऋषभ सतनाम के संदेश को लेकर और गुरु के दर्शन करने के निमित्त 27 जनवरी को पैदल यात्रा करते हुए गिरौदपुरी गए थे तथा गुरु का दर्शन करके कोरबा वापस लौटने पर समाज के लोगों ने इन युवाओं का भव्य स्वागत किया है।

इन्होंने बताया कि तीन दिनों के इस यात्रा में पहले दिन 38 किलोमीटर दूरी तय कर ग्राम खिसोरा में रात्रि विश्राम किया गया। दूसरे दिन 28 जनवरी को प्रातः यात्रा प्रारंभ कर दिए और ग्राम सेमरा में रात्रि विश्राम किए। इन युवाओं के टीम ने सतनाम का प्रचार करते हुए गिरौदपुरी धाम पहुंचकर तीसरे दिन गुरु का दर्शन लाभ लिया।

फिर सतनाम के नाम का ज्ञान लेकर  युवाओं का दल बुधवार को कोरबा वापस पहुंचा। जहां कोरबा सतनामी कल्याण समिति के सदस्य त्रिवेन्द्र आदिले, कार्यकारिणी सदस्य के नेतृत्व में उनका जोरदार स्वागत किया गया।

इस अवसर पर सविता खरे, सावित्री आदिले, सविता खूंटे, सरोज आदिले, किरण खूंटे, चंद्रिका बंजारे, लता खूंटे, लक्ष्मीन मनहर, गायत्री आदिले, पुष्पा खूंटे, चंद्रकला तथा मोहल्ले के लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments