रायगढ़। एकीकृत बाल विकास परियोजना रायगढ़ शहरी अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र मधुबनपारा वार्ड क्रमांक 9 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पद के लिए जारी प्राविधिक/अनंतिम मूल्यांकन पत्रक के आधार पर 29 जनवरी से 9 फरवरी सायं 5.30 बजे तक दावा-आपत्ति आवेदन मंगाये गये हैं। परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना रायगढ़ शहरी में दावा-आपत्ति आवेदन जमा कर सकते हैं।
इसी तरह एकीकृत बाल विकास परियोजना रायगढ़ ग्रामीण के द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र लाखा (आवासपारा) में आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए आवेदन मंगाये गये थे। मूल्यांकन समिति द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों का परीक्षण कर प्राविधिक/अनंतिम मूल्यांकन पत्रक जारी किया गया है। उक्त सूची के संबंध में किसी भी आवेदिका को कोई आपत्ति हो तो वे 29 जनवरी से 9 फरवरी सायं 5.30 बजे तक दावा-आपत्ति आवेदन परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना रायगढ़ ग्रामीण में जमा कर सकते हैं।
Recent Comments