back to top
गुरूवार, नवम्बर 27, 2025
होमआसपास-प्रदेशगिरिराज सिंह का कोरबा प्रवास: विकास योजनाओं का लेंगे जायजा

गिरिराज सिंह का कोरबा प्रवास: विकास योजनाओं का लेंगे जायजा

O जिले में केन्द्र सरकार की योजनाओं की करेंगे समीक्षा
O विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर में होंगे शामिल

कोरबा (पब्लिक फोरम)। भारत सरकार के ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह 13 से 15 जनवरी तक कोरबा प्रवास पर रहेंगे। उनका 13 जनवरी को कोरबा पहुंचने का कार्यक्रम है। उन्हें एनटीपीसी गेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक करनी है।
14 जनवरी को वे स्वच्छता अभियान में मंदिर परिसर में शामिल होंगे। उसके बाद वे विकासखंड कोरबा के ग्राम ढोंगदरहा में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का उद्घाटन करेंगे। दोपहर में वे विकासखंड कटघोरा के ग्राम रंजना में इसी शिविर में भाग लेंगे।
15 जनवरी को वे एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छुरीकला में प्रधानमंत्री जनमन योजना कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे दोपहर 1.30 बजे कोरबा से रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।
इस प्रवास के दौरान उन्हें विभिन्न विकास योजनाओं का जायजा लेना है और ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल लेनदेन, शिक्षा, स्वच्छता, स्वास्थ्य और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए आम लोगों को प्रेरित करना है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments