back to top
गुरूवार, नवम्बर 27, 2025
होमआसपास-प्रदेशग्रामीण चिकित्सा अधिकारी एवं स्टॉफ नर्स को दिया जा रहा प्रशिक्षण

ग्रामीण चिकित्सा अधिकारी एवं स्टॉफ नर्स को दिया जा रहा प्रशिक्षण

रायगढ़ (पब्लिक फोरम)। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.एन मंडावी के मार्गदर्शन में चिकित्सा अधिकारी एवं ग्रामीण चिकिसा सहायक एवं स्टॉफ नर्स का जिला स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के आरोग्यम सभाकक्ष में किया गया। इस दौरान डॉ.अशोक अग्रवाल शिशुरोग विशेषज्ञ द्वारा जिले के ऐसे बच्चे जो मुख्य रूप से 5 वर्ष से कम है जिनमें निमोनिया जैसी व उससे संबंधित बीमारियों की पहचान करने व उपचार हेतु विकास खंडवार प्रभारी चिकित्सा अधिकारी/स्टाफ नर्स को प्रशिक्षण कराया गया।

प्रशिक्षण में 5 वर्ष तक के बच्चे को उनके आयु वर्ग के आधार पर तीन वर्गों में विभाजित कर उनके पौष्टिक आहार की स्वच्छता तथा नियमित टीकाकरण की जानकारी देकर बच्चों के अभिभावकों को उनके बच्चे के स्वास्थ्य के बारें सुझाव दी गई। पहला वर्ग दो माह से कम बच्चे, दूसरा दो माह से 12 माह तक, तीसरा एक वर्ष से 5 वर्ष तक के बच्चों को लिया गया है तथा शिशुवती महिलाओं को उनके बच्चे के 6 माह होने तक केवल मां का दूध ही सेवन कराया जायें क्योंकि मां का दूध बच्चे के (अमृत) वरदान है इसमें बच्चे को कई बीमारियों से लडऩे हेतु प्रतिरोधक क्षमता की प्राप्ति होती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments