कोरबा (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आदिवासी विद्यार्थियों के लिए चलाई जा रही पंडित जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना के अंतर्गत, वर्ष 2023-24 में कक्षा 6वीं में प्रवेश पाने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए 25 जनवरी 2024 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस योजना का उद्देश्य आदिवासी विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के अवसर प्रदान करना है।
सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, कोरबा ने बताया कि इस योजना के तहत, प्रवेश पाने के लिए विद्यार्थियों को 10 मार्च 2024 को दोपहर 12 बजे से 02 बजे तक एक लिखित परीक्षा देनी होगी। इस परीक्षा में हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के प्रश्न पूछे जाएंगे।
पात्र अभ्यर्थी अपने निकटतम प्राचार्य/प्रधानपाठक/विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्यालयीन समय पर आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र में विद्यार्थी का नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, लिंग, जाति, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, पता, शिक्षा योग्यता, विकलांगता (यदि हो) आदि जानकारी देनी होगी।
पं.जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना के तहत कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित: 25 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन
RELATED ARTICLES
Recent Comments