शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024
होमआसपास-प्रदेशबच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने स्वर्ण बिंदु प्राशन ड्रॉप्स पिलाने शिविर...

बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने स्वर्ण बिंदु प्राशन ड्रॉप्स पिलाने शिविर का आयोजन: कोसाबाड़ी क्लीनिक में 29 दिसंबर को

कोरबा (पब्लिक फोरम)। बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए दिनांक 29 दिसंबर शुक्रवार को डां.प्रदीप देवांगन के कोसाबाड़ी कोरबा स्थित क्लीनिक में बच्चों को स्वर्ण बिंदु प्राशन ड्रॉप्स पिलाने हेतु शिविर का आयोजन किया गया है। डॉ प्रदीप देवांगन के अनुसार स्वर्ण प्राशन ड्रॉप्स बच्चों में मेधा (बुद्धि), अग्नि (पाचन) और बल बढ़ाने वाला, आयु बढ़ाने वाला, कल्याणकारी, पुण्यकारक, वृष्य और ग्रहपीड़ा दूर करने वाला होता है।

बच्चों में सुवर्ण प्राशन देने से बच्चो की बुद्धि तीव्र होती है और कई रोगो से उनकी रक्षा होती है। 12 महीने तक इसका उपयोग करने से बच्चे श्रुतधर (एक बार सुनने पर याद रखने वाले) बन जाते हैं। 29 दिसंबर को अपने बच्चों को शिविर में लाकर इस अवसर का लाभ लेने के लिए डॉ प्रदीप देवांगन ने कोरबा के सम्मानित पेरेंट्स को अपील किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments