बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। 25 दिसंबर 2023 को दोपहर 12:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक ग्राम केराकछार में लायंस क्लब बालको द्वारा सेवा कार्य के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें केराकछार गांव के 400 से अधिक गांववासी शामिल हुए। जिसमें 120 कंबल हितग्राहियों जरूरतमंदों को वितरण किया गया एवं उनको प्रसादम के तहत दोपहर का भोजन कराया गया। इस अवसर पर ग्रामवासियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति की गई।

जहां उपस्थित लायंस क्लब के सभी पदाधिकारियों एवं ग्रामवासियों ने कार्यक्रम का आनंद लिया। दो ग्रुप ने शानदार सांस्कृतिक सुवा नित्य प्रस्तुत किया जिन्हें 1100 / 1100 रुपए देकर पुरस्कृत किया गया साथ में दरी एवम पुरस्कार देके सम्मानित किया गया।

इस गरिमामय कार्यक्रम में केराकछार गांव के सरपंच गुप्ता सिंह राठिया, रामेस्वर सिंह राठिया, लायंस क्लब बालको से दितीय वाइस डिस्ट्रिक्ट गर्वनर लायन विजय अग्रवाल, कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ लायन सदस्य गोपाल प्रसाद केडिया, वरिष्ठ लायन सुभाष चंद्र गिरधर, लायन पी एल सोनी पूर्व अध्यक्ष लायन परमानंद अग्रवाल लायन, आभा दुबे, लायन अतुल शाह, लायन सोनल शाह, लायन राजेश त्रिपाठी, लायन डॉक्टर लव कुमार साहू, कोषाध्यक्ष लायन रितेश केडिया, लायन रामसेवक अग्रवाल, लायन डी के कुदेसिया, लायन सुशील मिश्रा, लायन विक्रम अग्रवाल, लायन लायंस क्लब बालको के अध्यक्ष कैलाश नाथ गुप्ता एवं केराकछार के ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित थे।
Recent Comments