back to top
रविवार, फ़रवरी 23, 2025
होमआसपास-प्रदेशइंडिया गठबंधन के 146 सांसदों के निलंबन के फैसले के खिलाफ कोरबा...

इंडिया गठबंधन के 146 सांसदों के निलंबन के फैसले के खिलाफ कोरबा में विरोध प्रदर्शन

कोरबा (पब्लिक फोरम)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा द्वारा आज दोपहर 12 बजे से टी पी नगर चौक कोरबा में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर इंडिया गठबंधन के 146 सांसदों के निलंबन के फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान कांग्रेस पदाधिकारियों ने केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि जब संसद भवन में सांसद सुरक्षित नहीं है। तो देश भर में सुरक्षा की उम्मीद कैसे किया जा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि संसद भवन में विपक्ष को सवाल पूछने नहीं दिया जाता अगर मौका मिल भी जाता है तो सवाल पूछने के बदलें उन सांसदों को निलंबित कर दिया जाता है।
सभापति श्यामसुंदर सोनी ने केन्द्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार को लगता है कि सांसदों को निलंबित करके कांग्रेस पदाधिकारियों को डरा देंगे लेकिन कांग्रेस संगठन ऐसे कार्यवाही से डरने वाले नहीं है। हमने देश की आजादी के लिए लम्बे समय से लड़ाई लड़ी है। इतिहास गवाह है हम देश की आजादी, देश की सुरक्षा, देश के संविधान के लिए हर दम तैयार रहते है।

जिला अध्यक्ष सपना चौहान ने कहा कि आज भारत का प्रजातंत्र खतरे में है। ऐसे में हम चुप नहीं रहेंगे हम आखिरी सांस तक देश के लिए लडेंगे।
ब्लॉक अध्यक्ष संतोष राठौर एवं दुष्यंत शर्मा ने कहा कि सांसद से 146 सांसदों को बाहर क्यों किया गया इस पर किसी ने सवाल नहीं उठाया लेकिन राहुल गांधी ने बाहर किये गये सांसदों के बातचीत को रिकॉर्ड किया उसे सत्ता पक्ष मुद्दा बनाकर अपनी गलती को छिपाने का असफल प्रयास कर लोगों को गुमराह करने पर लगी हैं।

इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश सहगल, पार्षद बसंत चन्द्रा, पालूराम साहू, सुख सागर निर्मलकर, रवि चंदेल, पूर्व पार्षद मुकेश राठौर, महेन्द्र सिंह चौहान, सीताराम चौहान, रामगोपाल यादव, देवी दयाल सोनी, श्यामा रामायण दास महंत, विकास सिंह, गिरधारी बरेठ, प्रदीप पुरायणे, राकेश पंकज, गीता गभेल, बच्चू मखवानी, सनंद दास दीवान, अभिनय तिवारी, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, अवधेश सिंह, बद्री नाथ किरण, गजानंद प्रसाद साहू, पंचराम आदित्य, शशी अग्रवाल, देवीदयाल तिवारी, वेद मित्तल, फुलदास महंत, सीमा उपाध्याय, गौरी चौहान, मनीषा अग्रवाल, पुष्पा पात्रे, माधुरी ध्रुव, नफीसा हुसैन, लक्ष्मी महंत, हमीदुन, त्रिवेणी मिरी, द्रोपदी तिवारी, वेदमति डहरिया, शालू पनरिया, पुष्पा यादव, मधु सिंह, ममता अग्रवाल, एफ डी मानिकपुरी, अमरूदास महंत, रामायण दास दीवान, कुंज बिहारी साहू, संजू अग्रवाल, अशोक नांरगे, संतोष यादव, लक्ष्मण लहरे, विजय धीवर, श्रीराम साहू, सुभाष राठौर, लखन लाल सहीस, प्राची दुबे, प्रेमलाल साहू, अमित सिंह, निशांत सिंह, अंकित राठौर, घनश्याम चौहान, विक्रम पाल, बृजभूषण प्रसाद, पवन विश्वकर्मा, शकिल अहमद, नारायण लाल कुर्रे, विवेक श्रीवास, अमित चौहान, मधुर दास, कमलेश गर्ग, घनश्याम चौाहन, जीवन चौहान, अशोक कुमार, सुनील निर्मलकर, युवराज कुमार, संतोष कुमार यादव, अशोक नारंगे, दीवान दास, मनहरण यादव, महेन्द्र लाल साहू, बनवारी लाल पाहुजा, राकेश मानिकपुरी, प्रकाश महंत सहित अनेको कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments