back to top
रविवार, दिसम्बर 22, 2024
होमआसपास-प्रदेशदिल्ली पब्लिक स्कूल बालको ने धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव समारोह

दिल्ली पब्लिक स्कूल बालको ने धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव समारोह

कोरबा/बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। दिल्ली पब्लिक स्कूल बालकोनगर ने 16 दिसंबर 2023 को वार्षिक समारोह 2023 बहुत धूमधाम से मनाया। बालको के सीएफओ श्री अमित गुप्ता समारोह के मुख्य अतिथि थे। समारोह में कुल मिलाकर, 600 प्रतिभागी थे, जिन्होंने 3 घंटे तक उपस्थित दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के स्वागत गीत और अभिनंदन के साथ हुई।
इसके पश्चात वंदे मातरम् और अरपा पैरी की धार गाए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पृथ्वी बचाओ, जल बचाओ, महाराणा प्रताप, रामसेतु, कोरोना महामारी, भारत का स्वर्ण युग, रोबोटिक नृत्य आदि विषयों पर मनमोहक प्रस्तुतियाँ शामिल की गई थीं।

दर्शकों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया तथा शिक्षकों और छात्रों के प्रयासों के साथ उनकी कड़ी मेहनत की काफी सराहना की। कार्यक्रम को यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम किया गया और इसे भी भारी संख्या में दर्शक मिले। आयोजन स्थल में फूड स्टॉल भी लगाए गए जिन्हें दर्शकों से अच्छा प्रतिसाद मिला। अंत में कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments