जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला रायगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना निर्धारित तिथि तक विशेष पंजीयन अभियान के दौरान हितग्राहियों का पंजीयन, प्रकरणों का सत्यापन, प्रकरण का पेमेंट अप्रुवल, प्रकरणों का पेमेंट जनरेशन, शून्य पंजीयन आंगनबाड़ी केन्द्रों में पात्र हितग्राहियों का चिन्हांकन कर पंजीयन करना तथा हितग्राहियों के आधार से बैंक खाता लिंक कराने का कार्य किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास विभाग के सभी परियोजना अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों द्वारा किया जाएगा।
RELATED ARTICLES





Recent Comments