कोरबा/बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। बालको टाउनशिप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 नवंबर को वार्षिक समारोह 2023 बालको टाउनशिप स्कूल परिसर में अपरान्ह 3 बजे से आयोजित है। समारोह के मुख्य अतिथि निकेत श्रीवास्तव (महाप्रबंधक एसबीयू पॉट लाइन-2), विशेष अतिथि मनोज कुमार रमैया (एसोसिएट जनरल मैनेजर पार्ट लाइन-2) होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता चंद्रमणि यादव (अघ्यक्ष, एसएमसी) करेंगे। इस अवसर पर रविंद्र कुमार यादव (सचिव) श्रीमती नीलम सिंह (प्राचार्या) ने विद्यालय परिवार के सदस्यों को आमंत्रित किया है।
इससे पूर्व बालको टाउनशिप उत्तर माध्यमिक विद्यालय बालको में आयोजित खेलकूद का प्रशस्ति प्रमाण पत्र शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष चंद्रमणि यादव, सचिव रवींद्र यादव, सहसचिव मिनेश्वर पेगू , कोषाध्यक्ष महेंद्र चन्द्रा, सदस्य राम गोविंद बरेट, सीमा डहरिया, विमला मार्को एवं विद्यालय की प्राचार्या नीलम सिंह की उपस्थिति में पुरस्कार वितरण किया गया तथा शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष के द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास उज्जवल भविष्य और खेल कूद के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में भी अग्रसर होने की प्रेरणा दी गई।
Recent Comments