back to top
गुरूवार, सितम्बर 18, 2025
होमआसपास-प्रदेशकोरबा: मतदान से वंचित स्वास्थ्य कर्मचारी

कोरबा: मतदान से वंचित स्वास्थ्य कर्मचारी

कोरबा (पब्लिक फोरम)। शहर के कई मतदान केंद्रों से आ रही खबर के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मतदान करने से हो रहे वंचित हो रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिले के स्वास्थ्य कर्मचारियों की पहले चुनाव ड्यूटी लगाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। बाद में उन्हें आपातकालीन कर्मचारी की श्रेणी में डाल कर हटा दिया गया। परिणाम यह निकला कि उन्हें डाक मत पत्र ही नही मिला।

नतीजतन जब वह मतदान करने अपने घर के नजदीकी मतदान केन्द्र में अपना मतदान करने पहुंचे तो उनके मतदाता सूची में उनके नाम के आगे “PB” दर्ज किया हुआ मिला। अर्थात् पोस्टल बैलेट। याने कि उनको पोस्टल बैलेट मिल गया है। जबकि उक्त कर्मचारी को postal ballot (डॉक मतपत्र) दिया ही नहीं गया। पीठासीन अधिकारी ने बताया कि आपके नाम से पोस्टल बैलेट जारी हो चुका है, इसलिए आप पोस्टल बैलेट से ही मतदान कर सकते हैं। ये कह कर उन्हे वोट नही देने दिया गया। इस तरह का मामला बालको पाड़ीमार मतदान केंद्र में सामने आया है, जहां एक स्वास्थ्य कर्मचारी जब मतदान करने अपने मतदान केन्द्र पहुंचे। निर्वाचन व्यवस्था की लापरवाही के कारण मतदान से वंचित स्वास्थ्य कर्मचारी ने इसकी शिकायत चुनाव अधिकारी से की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments